रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरफान खान को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, इरफान खान ने अनस खान से शिकायत को दबाने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग की थी और अनस खान की शिकायत पर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. हालांकि आरोपी के पिता ने लोकायुक्त की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है.
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता अनस खान वक्फ बोर्ड का सदस्य हैं जो छोटी दरगाह में मेंटेनेंस का काम कर रही था. इस दौरान उनके कार्य में लापरवाही को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पास शिकायत पहुंची, जिसके बाद शिकायत को दबाने के एवज में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की.
MP में 1 और 3 जुलाई को होगा विशेष कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान, जानें, क्या कुछ रहेगा खास
मामले में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष आरोपी इरफान खान के पिता सहबान खान ने शिकायतकर्ता अनस खान पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शिकायतकर्ता के द्वारा उनके बेटे को फंसाया गया है. जब से उनका बेटा वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बना है तब से शिकायतकर्ता के द्वारा उसका पद हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.