रीवा। नए साल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रीवा पुलिस ने अनोखी कार्रवाई की है, ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान पहले लड्डू खिलाकर वाहन चालकों का मुंह मीठा करा रहे हैं, उसके बाद उनका चालान काट रहे है. जिसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना है, जिससे वाहन चालक नियमों का पालन बिना किसी दबाव के साथ कर सके.
ट्रैफिक नियमों के संशोधन और फिर भारी-भरकम चालान से हर कोई खफा है, कहीं कोई मोटरसाइकिल में आग लगा रहा है, तो कोई पुलिस से झगड़े करता है. इसी बीच रीवा की ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को समझाइश देने के लिए एक अनूठा प्रयास किया है. ट्रैफिक पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए लड्डू खिलाकर चालान काट रही है. इसके पीछे उनकी मंशा किसी को परेशान करने की नहीं, बल्कि व्यवस्था दुरुस्त करने की है, जिससे वाहन चालक नियमों का पालन बिना किसी दबाव के करें.