ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर तैनात गार्ड को ट्रक ने कुचला, CCTV फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर - truck hits to guard of toll plaza

रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के बंसल टोल प्लाजा पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टोल प्लाजा के गार्ड को कुचला दिया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है, घटना के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

bansal toll plaza
बंसल टोल प्लाजा
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:39 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोहागी थाना क्षेत्र के बंसल टोल प्लाजा पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टोल प्लाजा के गार्ड को कुचला दिया, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ये घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है, जब गार्ड किसी काम से बाहर निकला था, तभी अचानक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. फिलहाल गार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बंसल टोल प्लाजा पर दुर्घटना

घटना के बाद वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए और उसे बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि उसके कमर की हड्डी टूट चुकी है और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं.

टोल प्लाजा पर काम करने वाले मुकेश सिंह यूपी के रहने वाले हैं और टोल प्लाजा पर बतौर गॉर्ड काम कर रहे हैं. टोल प्लाजा पर हुई घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने ट्रक चालक को पकड़कर फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी. लिहाजा मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोहागी थाना क्षेत्र के बंसल टोल प्लाजा पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टोल प्लाजा के गार्ड को कुचला दिया, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ये घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है, जब गार्ड किसी काम से बाहर निकला था, तभी अचानक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. फिलहाल गार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बंसल टोल प्लाजा पर दुर्घटना

घटना के बाद वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए और उसे बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि उसके कमर की हड्डी टूट चुकी है और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं.

टोल प्लाजा पर काम करने वाले मुकेश सिंह यूपी के रहने वाले हैं और टोल प्लाजा पर बतौर गॉर्ड काम कर रहे हैं. टोल प्लाजा पर हुई घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने ट्रक चालक को पकड़कर फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी. लिहाजा मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.