रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोहागी थाना क्षेत्र के बंसल टोल प्लाजा पर एक अनियंत्रित ट्रक ने टोल प्लाजा के गार्ड को कुचला दिया, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ये घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है, जब गार्ड किसी काम से बाहर निकला था, तभी अचानक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया. फिलहाल गार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना के बाद वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए और उसे बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि उसके कमर की हड्डी टूट चुकी है और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं.
टोल प्लाजा पर काम करने वाले मुकेश सिंह यूपी के रहने वाले हैं और टोल प्लाजा पर बतौर गॉर्ड काम कर रहे हैं. टोल प्लाजा पर हुई घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने ट्रक चालक को पकड़कर फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी. लिहाजा मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.