रीवा। अतरैला थाना क्षेत्र के लूक के जंगल में मंगलवार सुबह महिला का शव पड़े होने का मामला सामने आया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने पड़ताल की, जांच के दौरान पता चला कि महिला के बेटे ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
दरअसल, साल 2016 में महिला के बड़े बेटे की मौत हो गई थी, तभी से महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. जिसके बाद हत्यारे बेटे की पत्नी और मां के बीच आए दिन झगड़े हो रहे थे. घटना के दिन भी किसी बात को लेकर सास-बहू के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते आरोपी की मां घर छोड़कर चली गई. जब वो काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो आरोपी ने उसकी तलाश की इस दौरान उसे पता चला कि आरोपी बेटे की मां लूक के जंगल में है. बेटे ने अपनी मां को घर आने के लिए कहा, लेकिन वो घर आने से मना करती रही, इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी बेटे ने अपनी मां की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपी ने मां का तड़पते हुए खुद का हंसता हुआ वीडियो भी बनाया. जब घटना की जानकारी लगी तो उसने वीडियो डिलीट भी कर दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था लेकिन कुछ देर बाद ही खुद मौके पर पहुंच गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू भी बरादम किया है जिससे उसने अपनी मां की बेरहमी से हत्या की थी.