रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सौनौरी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर अपने खेत की रखवाली करने गए किसान पर एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. इस दौरान पास ही खड़ा पुत्र अपने पिता की जान बचाने के लिए जंगली सुअर से भिड़ गया. जंगली सुअर के हमले से पिता और पुत्र दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. (wild pig attack in rewa)
फसल की रखवाली कर रहे थे पिता पुत्र
घटना सोहागी थाना अंतर्गत सौनौरी स्थित ढकरा गांव की है, जहां किसान पंचकेश हरिजन व उसका पुत्र संदीप कुमार देर रात फसल की रखवाली करने गए हुए थे. तभी अचानक पिता पर एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. कुछ देर बाद जब पिता के चिल्लाने की आवाज पुत्र को सुनाई दी, तो पिता की जान बचाने वह जंगली सुअर से भिड़ गया. (youth fight with wild pig in rewa)
हादसे में पिता की मौत
जंगली सुअर ने पिता और पुत्र को गंभीर रूप से घयाल कर दिया. घटना के बाद जंगली सुअर भाग गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रमीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रमीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय पिता की रास्ते में ही मौत हो गई. घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी हालात अब भी गंभीर बनी हुई है. (one died in rewa)
जंगली सुअर के हमले से घायल हुए पुत्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र त्योंथर में किया जा रहा है. जिसकी हालात अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं जंगली सुअर के हमले से हुई पिता की मौत के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.