ETV Bharat / state

पिता की जान बचाने के लिए जंगली सुअर से भिड़ा पुत्र, फिर जो हुआ - रीवा जंगली सुअर न्यूज

रीवा में जंगली सुअरों ने आतंक मचा रखा है. फसल की रखवाली करने गए पिता पर सुअर ने हमला कर दिया. पिता को बचाने गया बेटा सुअर से भिड़ गया. हादसे में पिता की मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. (wild pig attack in rewa)

rewa police
रीवा पुलिस
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 4:29 PM IST

रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सौनौरी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर अपने खेत की रखवाली करने गए किसान पर एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. इस दौरान पास ही खड़ा पुत्र अपने पिता की जान बचाने के लिए जंगली सुअर से भिड़ गया. जंगली सुअर के हमले से पिता और पुत्र दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. (wild pig attack in rewa)

फसल की रखवाली कर रहे थे पिता पुत्र
घटना सोहागी थाना अंतर्गत सौनौरी स्थित ढकरा गांव की है, जहां किसान पंचकेश हरिजन व उसका पुत्र संदीप कुमार देर रात फसल की रखवाली करने गए हुए थे. तभी अचानक पिता पर एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. कुछ देर बाद जब पिता के चिल्लाने की आवाज पुत्र को सुनाई दी, तो पिता की जान बचाने वह जंगली सुअर से भिड़ गया. (youth fight with wild pig in rewa)

हादसे में पिता की मौत
जंगली सुअर ने पिता और पुत्र को गंभीर रूप से घयाल कर दिया. घटना के बाद जंगली सुअर भाग गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रमीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रमीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय पिता की रास्ते में ही मौत हो गई. घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी हालात अब भी गंभीर बनी हुई है. (one died in rewa)

Hijab Controversy: उज्जैन में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश,असामाजिक तत्वों ने कलेक्टर ऑफिस पर लगाए आपत्तिजनक पोस्टर

जंगली सुअर के हमले से घायल हुए पुत्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र त्योंथर में किया जा रहा है. जिसकी हालात अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं जंगली सुअर के हमले से हुई पिता की मौत के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सौनौरी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर अपने खेत की रखवाली करने गए किसान पर एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. इस दौरान पास ही खड़ा पुत्र अपने पिता की जान बचाने के लिए जंगली सुअर से भिड़ गया. जंगली सुअर के हमले से पिता और पुत्र दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. (wild pig attack in rewa)

फसल की रखवाली कर रहे थे पिता पुत्र
घटना सोहागी थाना अंतर्गत सौनौरी स्थित ढकरा गांव की है, जहां किसान पंचकेश हरिजन व उसका पुत्र संदीप कुमार देर रात फसल की रखवाली करने गए हुए थे. तभी अचानक पिता पर एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. कुछ देर बाद जब पिता के चिल्लाने की आवाज पुत्र को सुनाई दी, तो पिता की जान बचाने वह जंगली सुअर से भिड़ गया. (youth fight with wild pig in rewa)

हादसे में पिता की मौत
जंगली सुअर ने पिता और पुत्र को गंभीर रूप से घयाल कर दिया. घटना के बाद जंगली सुअर भाग गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रमीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रमीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय पिता की रास्ते में ही मौत हो गई. घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी हालात अब भी गंभीर बनी हुई है. (one died in rewa)

Hijab Controversy: उज्जैन में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश,असामाजिक तत्वों ने कलेक्टर ऑफिस पर लगाए आपत्तिजनक पोस्टर

जंगली सुअर के हमले से घायल हुए पुत्र का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र त्योंथर में किया जा रहा है. जिसकी हालात अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं जंगली सुअर के हमले से हुई पिता की मौत के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.