रीवा। पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि नकली नोटों की तस्करी करने वाले तस्करों की तलाश पिछले कई दिनोंं से रीवा पुलिस कर रही थी. बदमाशों की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई थी. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को दी गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तीन थाना प्रभारियों को अलर्ट किया. तत्काल तीनों थाने की पुलिस ने तस्करो की घेराबंदी कर ली. इस दौरान 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया.
दो आरोपी राजस्थान और दो एमपी के : पुलिस के अनुसार दो तस्कर राजस्थान, एक सतना और एक रीवा का है. दरअसल, नकली नोटों की तस्करी से जुड़े किशन लोधी 27 वर्ष निवासी नेहरा लोधा थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान व रिंकू लोधी उर्फ भल्द 19 वर्ष निवासी तेहरा लोधा थाना चिकसाना जिला भनपुर राजस्थान, दोनों ही तस्कर कार में सवार होकर रीवा आए थे. वहीं लक्जरी कार सवार 25 वर्षीय अभिनव सिंह निवासी शुकुलगवां ताला जिला सतना और रौनक पांडे निवासी देवतलाब रीवा आपस में मिलकर नकली नोटों को खपाने की योजना बना रहे थे.
तस्करों के पास से नकली नोट बरामद : पुलिस की टीम को देखकर आरोपियों ने मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन तीन आरोपियों को पकड़ने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली. राजस्थान के दो तस्करों के साथ सतना निवासी अभिनव सिंह को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि देवतालाब निवासी रौनक पांडे अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गया. पकड़े गए आरोपियों की पुलिस ने जब तलासी ली तो उनके पास से 500 रुपए के 300 नकली नोट बरामद हुए. आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया और तीन दिनों की रिमांड में लेकर पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गई.
गिरोह में बड़े नाम शामिल होने की संभावना : बताया जा रहा है कि राजस्थान का एक आरोपी रिंकू लोधी राजस्थान के एक बड़े डॉक्टर की पैथालॉजी में काम करता है और डॉक्टर के कहने पर ही वह दूसरी रीवा आया था. आरोपी रिंकू लोधी पहले भी इस तरह के कार्यों में लिप्त था. कार मालिकों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने तीन दिन के लिए आरोपियों को रिमांड में लिया है, जिनसे पूछताछ करने पर नकली नोटों की तस्करी से जुड़े गिरोह में शामिल राजस्थान और रीवा के अन्य बड़े नामचीन लोगों के नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है.
9 लाख रूपये के नकली नोटों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, उज्जैन एसटीएफ ने की कार्रवाई
नोटों में नहीं मिले रिजर्व बैंक के सिक्योरिटी फीचर्स : पुलिस द्वारा तस्करों के पास से पकड़ी गई 1 लाख 50 हजार रुपए के नकली नोटों की जांच की गई. 500 रुपए के नोटों को देखने में वह हूबहू असली नोटों की तरह ही प्रतीत हो रहे थे. लेकिन उन नोटों पर रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सिक्योरिटी फीचर्स नहीं मिले. पुलिस ने बताया की सभी नकली नोटों को जांच के लिए स्टेट बैंक इंडिया भेजा जाएगा. नकली नोटों को आरोपी कहां खपाने जा रहे थे. इन नोटों छपाई कहां हुई है. इस कार्य में और कौन लोग शामिल हैं, इसकी पूछताछ पुलिस द्वारा आरोपियों से की जाएगी. (Three smugglers arrested fake notes) (300 fake notes of 5 hundred recovered)