ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार - पहाड़ पर स्थापित टोल प्लाजा

सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ पर स्थापित टोल प्लाजा में सोमवार की देर रात करीब 6 बदमाशों ने मिलकर लूट के इरादे से धावा बोल दिया.

Fight with employees
कर्मचारियों के साथ की मारपीट
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:38 PM IST

रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ पर स्थापित टोल प्लाजा में सोमवार देर रात करीब 6 बदमाशों ने मिलकर लूट के इरादे से धावा बोल दिया और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लॉकडाउन के इस दौर में जहां लोग अपने-अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में असामाजिक तत्वों का बोलबाला काफी बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. असामाजिक तत्व लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं और वारदातों को अंजाम देते हुए दिखाई देते हैं.

दरअसल, सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागी पहाड़ पर स्थित टोल प्लाजा में सोमवार की देर रात तकरीबन 6 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. इस दौरान बदमाशों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. मारपीट में टोल प्लाजा के तीन कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तुरंत ही मामले से जुड़े तीन आरोपियों के गिरफ्तारी भी कर लें, हालांकि अब भी दो युवक फरार बताए जा रहे हैं.

रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ पर स्थापित टोल प्लाजा में सोमवार देर रात करीब 6 बदमाशों ने मिलकर लूट के इरादे से धावा बोल दिया और टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लॉकडाउन के इस दौर में जहां लोग अपने-अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में असामाजिक तत्वों का बोलबाला काफी बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. असामाजिक तत्व लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं और वारदातों को अंजाम देते हुए दिखाई देते हैं.

दरअसल, सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागी पहाड़ पर स्थित टोल प्लाजा में सोमवार की देर रात तकरीबन 6 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. इस दौरान बदमाशों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. मारपीट में टोल प्लाजा के तीन कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तुरंत ही मामले से जुड़े तीन आरोपियों के गिरफ्तारी भी कर लें, हालांकि अब भी दो युवक फरार बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.