ETV Bharat / state

चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों रुपए के जेवर समेत 70 हजार की नगदी ले गए बदमाश - सूने घर में चोरी

रीवा में चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपए की कीमत के जेवर सहित नकदी पार कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

saman thana police
समान थाना
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:21 PM IST

रीवा। शहर में लॉकडाउन के अनलॉक होते ही चोरों की गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है. जो पुलिस की नींद उड़ाए हुए है, ताजा मामले में चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपए की कीमत के जेवर सहित नकदी पार कर सनसनी फैला दी. घटना से पूरे मोहल्ले में हडकंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

समान थाने के गुलाब नगर में रहने वाले सुधाकर द्विवेदी के घर से दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर सनसनी फैला दी. परिवार के लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे. रात में घर की रखवाली के लिए एक व्यक्ति को उन्होंने रोक दिया था. शनिवार की सुबह वह अपने घर चला गया, तब दिनदहाड़े चोर उनके घर में ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और सूने घर में पूरे इत्मिनान से चोरों ने घटना को अंजाम दिया. अलमारियां तोड़कर उसमें रखा करीब 25 तोला सोना, आधा किलो चांदी व 70 हजार रुपए नकद चोरों के हाथ लग गए. सारा सामान समेटकर चोर चंपत हो गए. इस दौरान किसी को भी भनक नहीं लग पाई.

रात करीब दस बजे परिवार के लोग गांव से वापस लौटे तो ताला खुला हुआ था. अंदर पूरा सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित करवा दिया. सुबह पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि बदमाश स्थानीय थे, जो बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर निकल गए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली और चोरों को जल्द पकड़ने के निर्देश जारी किये हैं. वहीं सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड राजकुमार बड़कड़े ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किये है. घटनास्थल से पुलिस को चोरों के फिंगर प्रिंट बरामद भी हुए हैं.

रीवा। शहर में लॉकडाउन के अनलॉक होते ही चोरों की गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गई है. जो पुलिस की नींद उड़ाए हुए है, ताजा मामले में चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपए की कीमत के जेवर सहित नकदी पार कर सनसनी फैला दी. घटना से पूरे मोहल्ले में हडकंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

समान थाने के गुलाब नगर में रहने वाले सुधाकर द्विवेदी के घर से दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर सनसनी फैला दी. परिवार के लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे. रात में घर की रखवाली के लिए एक व्यक्ति को उन्होंने रोक दिया था. शनिवार की सुबह वह अपने घर चला गया, तब दिनदहाड़े चोर उनके घर में ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और सूने घर में पूरे इत्मिनान से चोरों ने घटना को अंजाम दिया. अलमारियां तोड़कर उसमें रखा करीब 25 तोला सोना, आधा किलो चांदी व 70 हजार रुपए नकद चोरों के हाथ लग गए. सारा सामान समेटकर चोर चंपत हो गए. इस दौरान किसी को भी भनक नहीं लग पाई.

रात करीब दस बजे परिवार के लोग गांव से वापस लौटे तो ताला खुला हुआ था. अंदर पूरा सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित करवा दिया. सुबह पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि बदमाश स्थानीय थे, जो बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर निकल गए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली और चोरों को जल्द पकड़ने के निर्देश जारी किये हैं. वहीं सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड राजकुमार बड़कड़े ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किये है. घटनास्थल से पुलिस को चोरों के फिंगर प्रिंट बरामद भी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.