रीवा। जिले के त्योंथर के सोनौरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डीह गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि युवक गाड़ी चलाने का काम करता था और कल वह एक बारात में दूल्हे को लेकर गया था. युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की टीम बारात स्थान पर पहुंची और उसे आइसोलेशन सेंटर भेज दिया.
वहीं युवक के संपर्क में आए घर के तकरीबन 10 लोगों को भी आइसोलेट किया गया है. हालांकि प्रशासन ने अभी तक दूल्हे के परिजनों को आइसोलेट नहीं किया है. जिसे प्रशासन की भारी लापरवाही भी मानी जा सकती है. प्रशासन अभी युवक की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक 2 महीने पहले मुंबई से अपनी बहन की शादी में डीह गांव घर आया था. जिसके बाद लॉकडाउन में घर पर ही रह गया और 2 माह बाद उसके अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे. युवक को कई दिनों से खांसी आ रही थी जिस देखते हुए उसने टीवी की जांच करवाई थी और इसी के साथ ही उसकी कोरोना जांच हो गई जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है.