ETV Bharat / state

डेढ़ साल की बच्ची में मिले कोरोना संक्रमण के लक्षण, दो दिन पहले सूरत से लौटा है परिवार

कोरोना महामारी के बीच जिले में डेढ़ साल की बच्ची में कोरोना वायरस के लक्षण होने के बाद डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. बच्ची के सैम्पल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी बीमारी का पता चल पाएगा.

Family returned from Surat two days ago
दो दिन पहले सूरत से लौटा है परिवार
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:16 PM IST

रीवा। कोरोना महामारी के बीच जिले में डेढ़ साल की बच्ची में कोरोना वायरस के लक्षण होने के बाद डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. बता दें की देव तालाब निवासी साकेत परिवार अपनी बच्ची के साथ सूरत से 2 दिन पहले रीवा लौटे थे, जिसके बाद अचानक बच्ची की तबीयत खराब होने लगी. जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद बच्ची को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है.

दो दिन पहले सूरत से लौटा है परिवार

बता दें कि देवतालाब के अटरा गांव के निवासी अपने परिवार के साथ गुजरात में रहकर अपना जीवन यापन करते थे. 4 मई को सूरत से चलकर वह रीवा पहुंचे थे, जहां उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद बच्ची को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद निमोनिया होने की बात कही. इसके बाद स्क्रीनिंग के बाद कोरोना संक्रमण होने के लक्षण देखकर बच्ची को डॉक्टरों ने गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहा डॉक्टरों के देख रेख में उसका इलाज किया जा रहा था,

लेकिन गुरूवार को उसकी हालत और बिगड़ गई. उसे एम्बुलेंस द्वारा संजय गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं बच्ची के सैम्पल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी बीमारी का पता चल पाएगा.

रीवा। कोरोना महामारी के बीच जिले में डेढ़ साल की बच्ची में कोरोना वायरस के लक्षण होने के बाद डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. बता दें की देव तालाब निवासी साकेत परिवार अपनी बच्ची के साथ सूरत से 2 दिन पहले रीवा लौटे थे, जिसके बाद अचानक बच्ची की तबीयत खराब होने लगी. जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद बच्ची को रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है.

दो दिन पहले सूरत से लौटा है परिवार

बता दें कि देवतालाब के अटरा गांव के निवासी अपने परिवार के साथ गुजरात में रहकर अपना जीवन यापन करते थे. 4 मई को सूरत से चलकर वह रीवा पहुंचे थे, जहां उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद बच्ची को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद निमोनिया होने की बात कही. इसके बाद स्क्रीनिंग के बाद कोरोना संक्रमण होने के लक्षण देखकर बच्ची को डॉक्टरों ने गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहा डॉक्टरों के देख रेख में उसका इलाज किया जा रहा था,

लेकिन गुरूवार को उसकी हालत और बिगड़ गई. उसे एम्बुलेंस द्वारा संजय गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं बच्ची के सैम्पल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी बीमारी का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.