रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरा स्थित तकिया मोहल्ले में रविवार सुबह हुए मामूली विवाद ने शाम तक भयावह रूप ले लिया, दो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की और कुछ ही समय में यह मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. पथराव में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो हुए हैं, फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद से मौके पर तीन थानों की पुलिस को तैनात किया गया है.
मामला रीवा में घोघरा स्थित तकिया मोहल्ले का है, जहां ऑटो खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और विवाद ने भयावह रूप ले लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रॉड और डंडे से मारपीट हो गई मारपीट में घायल तकरीबन आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज करवा कर जब वह फिर अपने घर पहुंचे तो दूसरे पक्ष ने छत में खड़े होकर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद एक की हालात गंभीर बनी हुई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत ही पुलिस की टीम पहुंची और विवाद को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक पुलिस की टीम कुछ समझ पाती तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे, जिसके बाद क्षेत्र में तीन थानों का बल लगाया गया और बाद में पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है.