रीवा। देशभर में लगातार बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल और घरेलू गैस कनेक्शन के दामों को लेकर एक ओर जहां जनता परेशान है, वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस पार्टी ने महंगाई को अपना मुद्दा बना रही है. महंगाई के खिलाफ अब कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. जिसके तहत कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश बंद का आह्वान किया था.
इसका असर रीवा में कम देखने को मिला. जहां प्रदेश बंद की अपील को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और व्यापारियों से सहयोग की अपील की. लेकिन शहर की अधिकांश दुकानें खुली हुई दिखाई दी जिसके कारण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से जबरिया दुकानें बंद कराई. और कुछ देर बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों खोल दी.
नीमच में बंद का दिखा आंशिक असर
- महंगाई बनी निकाय चुनाव का मुद्दा
आपको बता दें आने वाले दिनों में अब मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं. जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने महंगाई को अपना बड़ा हथियार बनाया है. लेकिन कांग्रेस के बंद का समर्थन रीवा में नहीं हुआ.