ETV Bharat / state

रीवा को मिली नए थाने की सौगात, कमलनाथ के मंत्री ने कहा- जनसुनवाई में होगी सुविधा - police station amhiya

नए साल में प्रदेश सरकार ने रीवा को नए थाने का तोहफा दिया है. अब शहर में 7 थाने हो गए हैं. थाने का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि अमहिया थाना शुरू होने से जनसुनवाई में सुविधा होगी.

Seventh police station ahmiya started in Rewa
नए थाने का उद्घाटन करते मंत्री लखन घनघोरिया
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:53 PM IST

रीवा। नए साल में कमलनाथ सरकार ने रीवा को नए थाने की सौगात दी है. अपराधों को नियंत्रण करने के उददेश्य से नए थाने अमहिया की शुरूआत की गई है. शुक्रवार को थाने का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि, नया थाना मिलने से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. अभी तक शहरी थानों की संख्या 6 थी, जो अब बढ़कर सात हो गई है.

रीवा को मिली नए थाने की सौगात

जिले में काफी दिनों से एक नए थाने की जरूरत महसूस की जा रही थी. शुक्रवार को यह मांग आखिरकार पूरी हो गई है. इस थाने को रीवा के लिए साल की पहली सौगात माना जा रहा है.

Seventh police station ahmiya started in Rewa
नए थाने का उद्घाटन करते मंत्री लखन घनघोरिया

रीवा के प्रभारी मंत्री लखन घनघरोयिा का मानना है कि, इस थाने से से शहर की कानून व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी. साथ ही जनसुनवाई में भी सुविधा होगी. अब तक शहर में सिविल लाइन, विश्वविद्यालय, बिछिया, समान, चोरहटा और कोतवाली थाने थे. अहमिया की शुरूआत से साथ जिले में कुल थानों की संख्या 28 हो चुकी है.

रीवा। नए साल में कमलनाथ सरकार ने रीवा को नए थाने की सौगात दी है. अपराधों को नियंत्रण करने के उददेश्य से नए थाने अमहिया की शुरूआत की गई है. शुक्रवार को थाने का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि, नया थाना मिलने से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. अभी तक शहरी थानों की संख्या 6 थी, जो अब बढ़कर सात हो गई है.

रीवा को मिली नए थाने की सौगात

जिले में काफी दिनों से एक नए थाने की जरूरत महसूस की जा रही थी. शुक्रवार को यह मांग आखिरकार पूरी हो गई है. इस थाने को रीवा के लिए साल की पहली सौगात माना जा रहा है.

Seventh police station ahmiya started in Rewa
नए थाने का उद्घाटन करते मंत्री लखन घनघोरिया

रीवा के प्रभारी मंत्री लखन घनघरोयिा का मानना है कि, इस थाने से से शहर की कानून व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी. साथ ही जनसुनवाई में भी सुविधा होगी. अब तक शहर में सिविल लाइन, विश्वविद्यालय, बिछिया, समान, चोरहटा और कोतवाली थाने थे. अहमिया की शुरूआत से साथ जिले में कुल थानों की संख्या 28 हो चुकी है.

Intro:जिले का 28वा ,शहर का सातवां धरातल पर उतरा, प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया।


Body:रीवा में काफी दिनों से एक नए थाने की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसके चलते लगातार प्रशासन से मांग की जा रही थी कि शहर में एक नया थाना खोला जाए नए साल में रीवा को मिलने वाली है पहली सौगात है माना जा रहा है इस थाने के स्थित से शहर के कानून व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी थाने के शुभारंभ के बाद प्रदेश के प्रभारी मंत्री ने कहा कि इससे जनसुनवाई में सुविधा होगी।

बाइट- लखन घनघोरिया, प्रभारी मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.