रीवा। नए साल में कमलनाथ सरकार ने रीवा को नए थाने की सौगात दी है. अपराधों को नियंत्रण करने के उददेश्य से नए थाने अमहिया की शुरूआत की गई है. शुक्रवार को थाने का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि, नया थाना मिलने से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. अभी तक शहरी थानों की संख्या 6 थी, जो अब बढ़कर सात हो गई है.
जिले में काफी दिनों से एक नए थाने की जरूरत महसूस की जा रही थी. शुक्रवार को यह मांग आखिरकार पूरी हो गई है. इस थाने को रीवा के लिए साल की पहली सौगात माना जा रहा है.
![Seventh police station ahmiya started in Rewa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-rew-02-thana-shubharmbh-pkg-10023_03012020153014_0301f_1578045614_94.jpg)
रीवा के प्रभारी मंत्री लखन घनघरोयिा का मानना है कि, इस थाने से से शहर की कानून व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी. साथ ही जनसुनवाई में भी सुविधा होगी. अब तक शहर में सिविल लाइन, विश्वविद्यालय, बिछिया, समान, चोरहटा और कोतवाली थाने थे. अहमिया की शुरूआत से साथ जिले में कुल थानों की संख्या 28 हो चुकी है.