रीवा। अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक सहित शहर के सभी धर्म, समुदाय और राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बैठक के दौरान अयोध्या मामले के फैसले पर शांति बनाए रखने की अपील की गई है. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक के बारे में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.
कलेक्टर ने बताया कि किसी भी तरह के सार्वजनिक प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.