रीवा। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जंगल में एक सर्राफा व्यापारी की लाश लटकती देखी गई. शुक्रवार को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने FSL की मदद से घटना की जांच शुरू कर दी है. मामले पर पुलिस ने आत्महत्या का संदेह जताया है. बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले सर्राफा व्यापारी घर से निकला था. इसके बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने थाने में सूचना दर्ज कराई थी.
पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
जानकारी के मुताबिक, पेड़ से लटकता शव मनगवां थाना क्षेत्र के रहने वाले सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र सोनी का है, जो 3 दिनों पहले ही घर से लापता हुए थे और परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दर्ज कराई थी. मामले में आत्महत्या का संदेह जाहिर करते हुए पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है.
लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या, खुला मिला बक्सा
शव के पास से बरामद हुआ सामान
व्यापारी धर्मेंद्र सोनी 3 दिन पहले व्यापार के सिलसिले में घर से निकले थे, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने लापता होने की जानकारी थाने में दी. इसके बाद व्यापारी की गुमशुदगी से जिले भर में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम ने मृतक धर्मेंद्र सोनी के शव के पास उसकी बाइक और अन्य सामान बरामद किए है. प्रथम दृष्टया पुलिस घटना को आत्महत्या से जोड़ कर देख रही है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ FSL की टीम ने जांच की है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को अस्पताल भेज दिया है.
रुपयों के लेनदेन से परेशान था व्यापारी
पुलिस के अनुसार, बीते लंबे समय से धर्मेंद्र सोनी रुपये के लेनदेन को लेकर परेशान था. जिसके चलते पूर्व में भी उसने घर छोड़ दिया था और चंद दिनों बाद वापस लौट आया था, यह दूसरा मौका था जब वह घर से अचानक गायब हो गया और अब उसका शव मिला है.