ETV Bharat / state

अब ब्रिटेन के विलियम का रिकॉर्ड तोड़ेंगे रीवा के सनत तिवारी, रचेंगे नया कीर्तिमान

सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे लंबी दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते है. जो रिकॉर्ड अभी तक ब्रिटेन के विलियम युवक के पास है.

रीवा के सनत तिवारी रचेंगे नया कीर्तिमान
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:18 PM IST

रीवा। सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे दूर तक फेंकने का नया कीर्तिमान रचने की कोशिश में जुटे हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने की इच्छा लेकर सनत तिवारी तैयारी कर रहे हैं. सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे लंबी दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. ये रिकॉर्ड अभी तक ब्रिटेन के विलियम युवक के पास है.

रीवा के सनत तिवारी रचेंगे नया कीर्तिमान

ब्रिटेन के विलियम ने 480 मिलीग्राम वजन की तीली को 18.75 मीटर तक की दूरी पर फेंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. विलियम के रिकार्ड को तोड़ने के लिए सनत तिवारी साल 2005 से तैयारियां कर रहे हैं. सनत 2007 में 99 फीट तक की दूरी पर माचिस की तीली फेंककर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

सनत तिवारी साल 2016 में 'सनत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. जिसके बाद सनत तिवारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं और लंबे वक्त के इंतजार के बाद उन्हें रिकॉर्ड बनाने का पत्र आया है.

सनत अभी तक 120 मिलीग्राम वजन कि माचिस की तीली 30.17 मीटर की दूरी तक फेंक सकते हैं. जबकि विश्व रिकॉर्ड 480 मिलीग्राम वजन की तीली 18.75 मीटर की दूरी तक देखने का है और सनत को भी इसी वजन से तीली को फेंकना होगा. तब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो पायेगा.

सनत तिवारी 24 सितंबर को रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में अपना दमखम दिखायेंगे. जहां पर भारी संख्या में लोग उनका समर्थन करेंगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और दावा पेश होगा.

रीवा। सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे दूर तक फेंकने का नया कीर्तिमान रचने की कोशिश में जुटे हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने की इच्छा लेकर सनत तिवारी तैयारी कर रहे हैं. सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे लंबी दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. ये रिकॉर्ड अभी तक ब्रिटेन के विलियम युवक के पास है.

रीवा के सनत तिवारी रचेंगे नया कीर्तिमान

ब्रिटेन के विलियम ने 480 मिलीग्राम वजन की तीली को 18.75 मीटर तक की दूरी पर फेंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. विलियम के रिकार्ड को तोड़ने के लिए सनत तिवारी साल 2005 से तैयारियां कर रहे हैं. सनत 2007 में 99 फीट तक की दूरी पर माचिस की तीली फेंककर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

सनत तिवारी साल 2016 में 'सनत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. जिसके बाद सनत तिवारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं और लंबे वक्त के इंतजार के बाद उन्हें रिकॉर्ड बनाने का पत्र आया है.

सनत अभी तक 120 मिलीग्राम वजन कि माचिस की तीली 30.17 मीटर की दूरी तक फेंक सकते हैं. जबकि विश्व रिकॉर्ड 480 मिलीग्राम वजन की तीली 18.75 मीटर की दूरी तक देखने का है और सनत को भी इसी वजन से तीली को फेंकना होगा. तब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो पायेगा.

सनत तिवारी 24 सितंबर को रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में अपना दमखम दिखायेंगे. जहां पर भारी संख्या में लोग उनका समर्थन करेंगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और दावा पेश होगा.

Intro:लांगेस्ट कुकिंग मैराथन में रीवा की बेटी लता टंडन के द्वारा लगातार 81 घंटे खाना पकाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किए जाने के बाद अब रीवा के लोगों के हौसले आसमान पर हैं तथा हर कोई अपने जज्बे दिखाने के लिए मैदान पर उतरने को तैयार हो गया है ऐसे ही जज्बे के साथ रीवा जिले के नेहरू नगर मोहल्ले में रहने वाले सनत तिवारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और नाम रीवा से जोड़ने वाले है सनत माचिस की तीली को सबसे लंबी दूरी तक फेक करके कीर्तिमान रचना की कोशिश में है...


Body:गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मतलब विश्व के पटल पर जैसे-जैसे तेजी के साथ भारत देश आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे देशवासियों के हौसले भी बुलंदियों को छू रहे हैं। chandrayaan-2 की कोशिश ने जिस तरह भारत के गौरव को ऊंचा किया तथा फिर रीवा की बेटी लगा टंडन ने लगातार 81 घंटे तक खाना पकाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है उसी तरह आप लोगों के हौसले उफान मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए ऐसा ही जज्बा लिए रीवा के सनत तिवारी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं दरअसल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना दर्ज कराने की आशा लिए सनत तिवारी एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम करने जा रहे हैं जिसके बारे में सोचने के लिए भी लोग तैयार नहीं हो सकते हैं।

आपको बता दें सनत तिवारी माचिस की तीली को सबसे लंबी दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं जो रिकॉर्ड अभी तक ब्रिटेन के विलियम नामक युवक के पास है तथा ऐसे किसी रिकॉर्ड को बनाने के बारे में कोई इंसान सोच भी नहीं सकता है ब्रिटेन के विलियम ने 480 मिलीग्राम वजन की तीली को 18.75 मीटर तक की दूरी सबसे कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिस को तोड़ने के लिए अर्चना तिवारी भी अपनी तैयारियां कर रहे हैं तिवारी वर्ष 2005 से लगातार इसकी तैयारी में जुट गए हैं और सनत ने वर्ष 2007 में 99 फीट तक की दूरी पर माचिस की तीली फेंक कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है इसके अलावा वर्ष 2016 में सनत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं जिसके बाद वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रयास में जुट गए हैं और लंबे वक्त के इंतजार के बाद अब उन्हें रिकॉर्ड बनाने का पत्र आया है।


सनत अभी तक 120 मिलीग्राम वजन कि माचिस की तीली 30.17 मीटर की दूरी तक फेंक सकते हैं, जबकि विश्व रिकॉर्ड 480 मिलीग्राम वजन की तीली 18.75 मीटर की दूरी तक देखने का है और सनत को भी इसी वजन से तीली को फेंकना होगा तब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके इस अध्ययन को मान्य करेगी बता दें कि सनत की कोशिश 24 सितंबर को रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में होगी जहां पर भारी संख्या में लोग उनका समर्थन करेंगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और दावा पेश होगा।

121- सनत तिवारी,


Conclusion:.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.