रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के गोदारी गांव के रहने वाले आर्मी जवान अखिलेश पटेल श्रीनगर में शहीद हो गए. हालांकि अभी तक शहीद की मृत्यु का कारण सामने नहीं आ पाया है. जानकारी के मुताबिक जवान बर्फीली पहाड़ियों में पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी दौरान बर्फ की चट्टानें गिरने से अखिलेश उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई.
शहीद अखिलेश के घर में माता पिता और दो भाई बहन का छोटा परिवार है. बड़ा भाई अरविंद भी देश की रक्षा के लिए सीमा में तैनात है. अखिलेश पिछले चार सालों से आर्मी में रहकर देश की सेवा कर रहा था. शहीद अखिलेश पटेल ने पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बीच ली अंतिम सांस. वहीं खबर मिलते ही शहीद के गांव में छाया मातम छा गया.