ETV Bharat / state

बर्फीली पहाड़ियों में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुआ रीवा का सपूत, गांव में छाया मातम - patrolling

रीवा जिले के गोदारी गांव के रहने वाले सेना के जवान अखिलेश पटेल श्रीनगर में शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक जवान बर्फीली पहाड़ियों में पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी दौरान बर्फ की चट्टानें गिरने से जवान उसमें फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई है.

नगर की घाटी में रीवा के लाल ने ली अंतिम सांस
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:04 PM IST

रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के गोदारी गांव के रहने वाले आर्मी जवान अखिलेश पटेल श्रीनगर में शहीद हो गए. हालांकि अभी तक शहीद की मृत्यु का कारण सामने नहीं आ पाया है. जानकारी के मुताबिक जवान बर्फीली पहाड़ियों में पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी दौरान बर्फ की चट्टानें गिरने से अखिलेश उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई.

शहीद अखिलेश के घर में माता पिता और दो भाई बहन का छोटा परिवार है. बड़ा भाई अरविंद भी देश की रक्षा के लिए सीमा में तैनात है. अखिलेश पिछले चार सालों से आर्मी में रहकर देश की सेवा कर रहा था. शहीद अखिलेश पटेल ने पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बीच ली अंतिम सांस. वहीं खबर मिलते ही शहीद के गांव में छाया मातम छा गया.

रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के गोदारी गांव के रहने वाले आर्मी जवान अखिलेश पटेल श्रीनगर में शहीद हो गए. हालांकि अभी तक शहीद की मृत्यु का कारण सामने नहीं आ पाया है. जानकारी के मुताबिक जवान बर्फीली पहाड़ियों में पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी दौरान बर्फ की चट्टानें गिरने से अखिलेश उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई.

शहीद अखिलेश के घर में माता पिता और दो भाई बहन का छोटा परिवार है. बड़ा भाई अरविंद भी देश की रक्षा के लिए सीमा में तैनात है. अखिलेश पिछले चार सालों से आर्मी में रहकर देश की सेवा कर रहा था. शहीद अखिलेश पटेल ने पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बीच ली अंतिम सांस. वहीं खबर मिलते ही शहीद के गांव में छाया मातम छा गया.

Intro:रीवा।।

रीवा के लाल गांव का लाल अखिलेश पटेल पिता रमेश पटेल हुआ शहीद.. श्रीनगर में कर रहा था देश की रक्षा। पहाड़ों में हुई भारी बर्फबारी के बीच ली अंतिम सांस। खबर मिलते ही शहीद के गांव में छाया मातम।अखिलेश का दो भाई- दो बहन का छोटा परिवार है। बड़ा भाई अरविंद भी सीमा में कर रहा है देश की रक्षा । अखिलेश लगभग 4 वर्ष से था सीमा में तैनात।Body:रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदारी ग्राम का 27 वर्षीय अखिलेश पटेल पिता रमेश पटेल श्रीनगर में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया है.. हालांकि अभी तक शहीद की मृत्यु का कारण सामने नहीं आ पाया है जानकारी के मुताबिक यह जवान बर्फीली पहाड़ियों में पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी दौरान बर्फ चट्टानें गिरने से उस में फस गया और उसकी मृत्यु हो गई है.. शहीद अखिलेश के घर में माता पिता और दो भाई बहन का छोटा परिवार है बड़ा भाई अरविंद भी देश की रक्षा के लिए सीमा में तैनात है.. अखिलेश पिछले 4 सालों से लगातार देश की सेवा कर रहा था..




।।।केवल ब्रेकिंग।।।

।।। अपडेट मिलते ही पूरी खबर भेज दूंगा।।।Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.