रीवा। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा इनामी डकैत बबली कोर और उसका एक साथी लवकेश कोल पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. डकैत बबली कोल और उसका गिरोह उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पिछले एक दशक से अधिक समय से आतंक का पर्याय बना हुआ था. बबुली कोल पर पुलिस ने 7 लाख का इनाम घोषित कर रखा था और उसके साथी लवकेश कोल पर एक लाख अस्सी हजार का इनाम घोषित किया था.
रीवा आईजी चंचल शेखर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धारकुंडी के लेदरी जंगल में रविवार को योजना बनाकर घेराबंदी की. उसके बाद रविवार शाम को आठ बजे पुलिस और डकैत बबली कोल उनके साथी के साथ मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से तबाड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. पुलिस की तरफ से 35 राउंड गोलियां चलाई गई. वहीं डकैतों ने भी 16 फायर किए. दोनों तरफ फायरिंग में डकैत बबली कोल और उसका साथी लवकेश मारा गया.
आईजी ने बताया कि बबली कोल अपने गिरोह को और बड़ा करना चाह रहा था, लेकिन उसके पास पैसा खत्म हो गए थे, इसलिए वह कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में था.
आईजी रीवा ने बताया कि बबलू कोल और लवलेश कोल का गिरोह 9 साल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज,चित्रकूट और मध्यप्रदेश के विंध्य में रीवा और सतना में आतंक का पर्याय बना हुआ था. बबली कोल पर एमपी, यूपी में 2018 तक रजिस्टर्ड 77 अपराध दर्ज है और अब तक 80 अपराधिक मामले थे. जिनमें हत्या और अपरहण के संगीन अपराध शामिल थे. बता दें कि पांच सितंबर को बबली कोल ने सतना के एक किसान का अपहरण किया था. उसके बाद से मध्य प्रदेश पुलिस ने जंगल में सर्चिग ऑपरेशन शुरू कर दिया था.