ETV Bharat / state

डकैत बबली कोल पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर, प्रदेश सरकार ने घोषित किया था सात लाख का इनाम - आईजी रीवा चंचल शेखर

उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पिछले एक दशक के अधिक समय से आतंक का पर्याय बना हुआ डकैत बबली कोल और उसका साथी लवकेश आखिरकार पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. आईजी रीवा चंचल शेखर ने इस बात की पुष्टि की है.

सात लाख का इनामी डकैत बबली कोल ढेर
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 9:14 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा इनामी डकैत बबली कोर और उसका एक साथी लवकेश कोल पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. डकैत बबली कोल और उसका गिरोह उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पिछले एक दशक से अधिक समय से आतंक का पर्याय बना हुआ था. बबुली कोल पर पुलिस ने 7 लाख का इनाम घोषित कर रखा था और उसके साथी लवकेश कोल पर एक लाख अस्सी हजार का इनाम घोषित किया था.

सात लाख का इनामी डकैत बबली कोल ढेर

रीवा आईजी चंचल शेखर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धारकुंडी के लेदरी जंगल में रविवार को योजना बनाकर घेराबंदी की. उसके बाद रविवार शाम को आठ बजे पुलिस और डकैत बबली कोल उनके साथी के साथ मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से तबाड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. पुलिस की तरफ से 35 राउंड गोलियां चलाई गई. वहीं डकैतों ने भी 16 फायर किए. दोनों तरफ फायरिंग में डकैत बबली कोल और उसका साथी लवकेश मारा गया.

आईजी ने बताया कि बबली कोल अपने गिरोह को और बड़ा करना चाह रहा था, लेकिन उसके पास पैसा खत्म हो गए थे, इसलिए वह कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में था.

आईजी रीवा ने बताया कि बबलू कोल और लवलेश कोल का गिरोह 9 साल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज,चित्रकूट और मध्यप्रदेश के विंध्य में रीवा और सतना में आतंक का पर्याय बना हुआ था. बबली कोल पर एमपी, यूपी में 2018 तक रजिस्टर्ड 77 अपराध दर्ज है और अब तक 80 अपराधिक मामले थे. जिनमें हत्या और अपरहण के संगीन अपराध शामिल थे. बता दें कि पांच सितंबर को बबली कोल ने सतना के एक किसान का अपहरण किया था. उसके बाद से मध्य प्रदेश पुलिस ने जंगल में सर्चिग ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

रीवा। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा इनामी डकैत बबली कोर और उसका एक साथी लवकेश कोल पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. डकैत बबली कोल और उसका गिरोह उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पिछले एक दशक से अधिक समय से आतंक का पर्याय बना हुआ था. बबुली कोल पर पुलिस ने 7 लाख का इनाम घोषित कर रखा था और उसके साथी लवकेश कोल पर एक लाख अस्सी हजार का इनाम घोषित किया था.

सात लाख का इनामी डकैत बबली कोल ढेर

रीवा आईजी चंचल शेखर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धारकुंडी के लेदरी जंगल में रविवार को योजना बनाकर घेराबंदी की. उसके बाद रविवार शाम को आठ बजे पुलिस और डकैत बबली कोल उनके साथी के साथ मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से तबाड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. पुलिस की तरफ से 35 राउंड गोलियां चलाई गई. वहीं डकैतों ने भी 16 फायर किए. दोनों तरफ फायरिंग में डकैत बबली कोल और उसका साथी लवकेश मारा गया.

आईजी ने बताया कि बबली कोल अपने गिरोह को और बड़ा करना चाह रहा था, लेकिन उसके पास पैसा खत्म हो गए थे, इसलिए वह कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में था.

आईजी रीवा ने बताया कि बबलू कोल और लवलेश कोल का गिरोह 9 साल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज,चित्रकूट और मध्यप्रदेश के विंध्य में रीवा और सतना में आतंक का पर्याय बना हुआ था. बबली कोल पर एमपी, यूपी में 2018 तक रजिस्टर्ड 77 अपराध दर्ज है और अब तक 80 अपराधिक मामले थे. जिनमें हत्या और अपरहण के संगीन अपराध शामिल थे. बता दें कि पांच सितंबर को बबली कोल ने सतना के एक किसान का अपहरण किया था. उसके बाद से मध्य प्रदेश पुलिस ने जंगल में सर्चिग ऑपरेशन शुरू कर दिया था.

Intro: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके के आतंक का पर्याय बने डकैत बबली कोल और उसके एक साथी लवकेश कोल को सतना पुलिस ने धारकुंडी के लेदरी जंगल में दोनों को मार गिराने का दावा किया,मप्र व यूपी पुलिस ने बबली की गिरफ्तारी पर सात लाख व लोकेश एक लाख अस्सी हजार का इनाम घोषित किया था, इनके ऊपर हत्या व अपहरण के करीब 77 मामले दर्ज है।


Body:रीवा आईजी चंचल शेखर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मुखविर की सूचना पर पुलिस ने धारकुंडी के लेदरी जंगल में योजनावद्ध से घेरावंदी कर रविवार शाम 8 बजे पुलिस और डकैत बबली कोल उनके साथी से मुठभेड़ हुई पुलिस की तरफ से 35 राउंड गोलिया चलाई गई थी डकैतों ने भी जब में 16 फायर किए थे।बबली कोल अपने गिरोह को और बड़ा करना चाह रहा था और उसका पैसा खत्म हो गया था वह बड़ी वारदात करने वाला था।

आईजी रीवा ने बताया कि बबलू कोल व लवलेश कोल का गिरोह 9 साल से को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व चित्रकूट और मध्यप्रदेश के विन्ध्य में रीवा व सतना में आतंक पराया बना हुआ था इस पर मप्र यूपी में 2018 तक रजिस्टर्ड 77 अपराध दर्ज है इसके अब तक 80 अपराधिक मामले थे जिनमें हत्या व अपरहण के संगीन अपराध शामिल थे। 5 सितंबर को बबलू बबली कोल सतना के एक गांव की किसान का अपहरण किया था उसके बाद से मध्य प्रदेश पुलिस ने जंगल में सर्चिक शुरू कर दी थी। रविवार शाम को पुलिस मुठभेड में दोनों डकैतों को मारा गया।

बाइट- चंचल शेखर,आईजी रीवा रेंज


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.