रीवा। सिविल लाइन थाने में चोरी के आरोप में लाई गई एक महिला की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई. इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सोमवार देर रात पुलिस महिला को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंची लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद मृतका के परिजन सिविल लाइन थाने पहुंच गए और हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद एडीजी व्यंकटेश्वर राव और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी सिविल लाइन थाने पहुंचे. इन अफसरों ने हंगामा कर रहे परिजनों को को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. Rewa Woman death Police Custody
एक घर में खाना बनाती थी महिला : राजकली उर्फ जग्गू जिला सीधी मौरा गांव की निवासी थी. वह रीवा में प्रतीक्षा सिंह सेंगर के यहां वह खाना पकाने का कार्य करती थी. बीते दिनों उसके मालिक ने चोरी के संदेह पर सिविल लाइन थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. जिसके बाद चोरी की शिकायत प्राप्त करने के बाद पुलिस महिला को थाने लेकर आई. घटना को लेकर पुलिस ने महिला से पूछताछ की. इसके बाद देर रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और आनन-फानन में पुलिसकर्मियों द्वारा ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
न्यायिक जांच के आदेश : अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि मृतका के शरीर में चोट के भी कई निशान देखे गए हैं. सिविल लाइन थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि महिला को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए सिविल लाइन थाने लाया गया था. देर रात अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए गए. Rewa Woman death Police Custody