उज्जैन/रीवा। प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जहां उज्जैन में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं रीवा में हुई संदिग्ध मौत के मामले में जांच जारी है.
उज्जैन में हुई हत्या के मामले का खुलासा
उज्जैन में 24 मार्च की शाम महाकाल थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक बलराम ने गणेश कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार की पत्नी से छेड़छाड़ की थी, जिससे गुस्साए राजकुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रीवा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
रीवा में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति घायल हालत में मिला था, जिसे अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने शव को रीवा लाकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया है, ताकि मौत की वजह स्पष्ट हो सके. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.