रीवा। शहर के सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक हीरेंद्र सिंह का मारपीट करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है. ये पूरा मामला पुराने बस स्टैंड पर एक युवक के साथ मारपीट करने का है, जिसकी शिकायत भी युवक ने थाने में दर्ज कराई है.
सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक ने पुराने बस स्टैंड के समीप एक युवक के साथ मारपीट की थी. मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने तुरंत ही आरक्षक को निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि आरक्षक ड्यूटी के दौरान नशे में चूर था और पुराने बस स्टैंड स्थित एक दुकान पर कोई सामान लेने गया था. पहले आरक्षक ने दुकानदार झड़प की फिर आरक्षक ने वहीं पर खड़े एक युवक के साथ यह कहकर मारपीट करना शुरू कर दी कि वो यहां पर क्या कर रहा है. जिसके बाद अब आज पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है.
सिविल लाइन थाने में पदस्थ हीरेंद्र पहले भी विवादों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. इस बार जैसे ही उनके द्वारा मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने उन पर निलंबन की कार्रवाई कर दी है.