रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले युवक ने युवती को अपने जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले 2 साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह शादी करने से मुकर गया. पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद युवती परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. मामला ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
शादी का झांसा देकर बलात्कार: शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ युवक ने बलात्कार किया है. आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जांच शुरू कर दी है. बिछिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ आरोपी रितेश कुशवाहा निवासी महाजन टोला थाना बिछिया ने बलात्कार किया है. शादा का झांसा देकर लगातार 2 साल तक शारीरिक शोषण किया. दो साल बीत जाने के बाद युवती ने जब उससे शादी करने के लिए बोला तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और उसे धमकियां देने लगा.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पीड़िता ने महिला थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. मामले पर महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है कि युवती की शिकायत पर कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है. युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.