रीवा। कुलदेवी मंदिर से मूर्ति चोरी चार दिन वापस लौटे चोर ने वारदात कबूली है. मामला मऊगंज जिले के ढेरा गांव की है. यहां पर धरौहा देवी मंदिर में स्थापित कुलदेवी बूढ़ी माता की मूर्ति बीते 29 नवंबर को चोर द्वारा चोरी कर ली गई. मंदिर से कुलदेवी की मूर्ति चोरी होने की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानिय लोगों ने मूर्ति की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. चोरी की घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की शिकयत मऊगंज पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज किया और चोर की तलाश में जुट गई.
गांव लौटा चोर, रखी ये शर्त : मूर्ति चोरी की घटना के चार दिन बीत जाने के बाद कुलदेवी मंदिर से बूढ़ी माता की चोर खुद गांव लौटा और मंदिर परिसर में मौजूद लोगो से चोरी की घटना को कबूल कर लिया. इस दौरान वहां पर उपस्थित लोगों ने चोर का कबूलनामा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और पुलिस को सूचना दे दी. हालांकि की पुलिस की टीम मौके पर पंहुच पाती, चोर इससे पहले वहां से निकल गया. चोर ने वारदात को कबूलते हुए अपना नाम जीवेन्द्र कुमार यादव पिता रामनाथ यादव निवासी ग्राम बनपाड़र मऊगंज का होना बताया है.
ALSO READ: |
काम पूरा होने पर वापस रख देगा मूर्ति : मूर्ति चोर ने कहा कि चार दिन पूर्व उसने मंदिर से मूर्ति की चोरी की थी. दो दिन बाद उसका एक काम पूरा होते ही वह दोबारा कुलदेवी बूढी माता की मूर्ति को मंदिर में लाकर स्थापित कर देगा. ग्रामीणों का कहना है कि बूढ़ी माता ढेरा अंचल की कुलदेवी हैं और यहां के लोग अपनी मंगलकामनाओं को लेकर बड़ी आस्था के साथ मंदिर में पूजा पाठ करते हैं. इस मामले में सनत द्विवेदी थाना प्रभारी मऊगंज का कहना है कि टीम आरोपी के घर पहुंची थी लेकिन वह नहीं मिला, जिसकी तलाश की जा रही है.