रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरे युवक को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. करीब 4 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद जंगल के रास्ते से होते हुए ग्रामीण की मदद से पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. घायल को एक खाट पर लेटाकर सभी ने पैदल 4 किलोमीटर का सफर तय किया था. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, वह 3 दिनों से घर से लापता था.
300 फीट गहरी खाई में फंसा था युवक
रीवा के सोहागी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब चरवाहों ने जंगलों के बीच एक युवक को फंसा देखा. जिसके बाद इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि युवक जीवित अवस्था में जंगलों के बीच पड़ा हुआ है. इसके बाद फौरन खटिया के माध्यम से ग्रामीणों का सहयोग लेकर युवक को बाहर निकालने की कोशिश की गई.
4 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया
युवक को बचाने के लिए करीब 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जंगल के कटीले भले रास्ते पर ग्रामीण और पुलिस ने करीब 4 किलोमीटर लंबा सफर पैदल तय किया. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि युवक सोहागी थाना क्षेत्र का रहने वाला था जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त था और 3 दिनों से परिजन को उसकी तलाश भी थी.
कलेक्टर ऑफिस के पावर कंट्रोल रूम में जोरदार धमाका, दूर-दूर तक सुनी गई आवाज, वीडियो देखें
गंभीर स्थिति में त्योंथर अस्पताल में भर्ती
युवक जब जंगल में मिला था उस वक्त उसकी हालत काफी गंभीर थी. फिलहाल वह त्योंथर जिला अस्पताल में भर्ती है. जहां उसकी स्थिति अब कंट्रोल में बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी गई थी, क्योंकि वह बोलने में सक्षम नहीं था.