ETV Bharat / state

Rewa Murder News: बहन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर भाई ने की एक्सीडेंट की शिकायत, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़ - अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत

रीवा जिले में अपनी बहन के चाल-चलन से परेशान होकर भाई ने अपने बहनोई के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. गंभीर घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. भाई ने इसे एक्सीडेंट का रूप दिया लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हो गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी एक आरोपी की पुलिस को तलाश है.

Rewa Murder News
बहन को घायल कर भाई ने की पुलिस से एक्सीडेंट की शिकायत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 1:39 PM IST

बहन को घायल कर भाई ने की पुलिस से एक्सीडेंट की शिकायत

रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाली एक महिला को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई और बहनोई ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन सड़क हादसे का शिकार हुई है. महिला की मौत के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरा मामला साफ हो गया. बताया गया कि बहन की पिटाई के बाद भाई, उसके बहनोई ने मनगढ़ंत कहानी रची और पुलिस को गुमराह करने के लिए एक्सीडेंट बताया.

भाई व बहनोई गिरफ्तार : पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई और बहनोई को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि मृतका कथित रूप से शराब पीने की आदि थी. जिसके चलते अक्सर मायके वालों से उसका विवाद होता था. मामले के अनुसार सुनीता अपने पति श्री राम के साथ भलुहा नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रहती थी. हाल ही में वह अपने बहन के घर सोहागी गांव पहुंची थी. बीते 17 अगस्त को वह संदिग्ध अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली थी. बाद में बाद में महिला के परिजन उसे लेकर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गए. वहां पर परिजनों ने अंज्ञात वाहन से ठोकर लगकर महिला के घायल होने की जानकारी दी.

मृतका ससुराल से झगड़ा कर आई थी मायके : इसके बाद रविवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. एसजीएमएच चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिए सोहागी थाने भिजवाई. बताया गया है कि दो माह पूर्व महिला ससुराल से झगड़ा कर अपने मायके सोहागी चली आई थी. घटना वाले दिन भी वह अपने बहन के घर के बाहर बैठी हुई थी. जहां बहनोई सहित अन्य लोग बैठकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान महिला का उसकी बहन के साथ विवाद हो गया, जिस पर नाराज होकर वह तीन लोगों के साथ खाना खाने एक ढाबे में चली गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

अस्पताल में भर्ती कराया : रात 10 बजे खाना खाने के बाद जब वह वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में उसे भाई और रिश्तेदार मिल गए, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वह बीच रास्ते में ही गिर पड़ी. बाद में भाई और परिजन उसे अस्पताल ले गए और उपचार के लिए भर्ती कराया. लेकि रविवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों ने एक्सीडेंट का रूप देकर अपराध को छुपाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन मामले की जांच कर पुलिस ने सब कुछ साफ कर दिया. महिला की मौत के बाद पुलिस में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू की तो मारपीट की जानकारी सामने आई. इसके बाद पुलिस ने मृतका के भाई लाला व बहनोई पुरुषोत्तम को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक और आरोपी की तलाश की जा रही है.

बहन को घायल कर भाई ने की पुलिस से एक्सीडेंट की शिकायत

रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाली एक महिला को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के भाई और बहनोई ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन सड़क हादसे का शिकार हुई है. महिला की मौत के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरा मामला साफ हो गया. बताया गया कि बहन की पिटाई के बाद भाई, उसके बहनोई ने मनगढ़ंत कहानी रची और पुलिस को गुमराह करने के लिए एक्सीडेंट बताया.

भाई व बहनोई गिरफ्तार : पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई और बहनोई को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि मृतका कथित रूप से शराब पीने की आदि थी. जिसके चलते अक्सर मायके वालों से उसका विवाद होता था. मामले के अनुसार सुनीता अपने पति श्री राम के साथ भलुहा नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रहती थी. हाल ही में वह अपने बहन के घर सोहागी गांव पहुंची थी. बीते 17 अगस्त को वह संदिग्ध अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली थी. बाद में बाद में महिला के परिजन उसे लेकर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गए. वहां पर परिजनों ने अंज्ञात वाहन से ठोकर लगकर महिला के घायल होने की जानकारी दी.

मृतका ससुराल से झगड़ा कर आई थी मायके : इसके बाद रविवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. एसजीएमएच चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिए सोहागी थाने भिजवाई. बताया गया है कि दो माह पूर्व महिला ससुराल से झगड़ा कर अपने मायके सोहागी चली आई थी. घटना वाले दिन भी वह अपने बहन के घर के बाहर बैठी हुई थी. जहां बहनोई सहित अन्य लोग बैठकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान महिला का उसकी बहन के साथ विवाद हो गया, जिस पर नाराज होकर वह तीन लोगों के साथ खाना खाने एक ढाबे में चली गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

अस्पताल में भर्ती कराया : रात 10 बजे खाना खाने के बाद जब वह वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में उसे भाई और रिश्तेदार मिल गए, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वह बीच रास्ते में ही गिर पड़ी. बाद में भाई और परिजन उसे अस्पताल ले गए और उपचार के लिए भर्ती कराया. लेकि रविवार को उसकी मौत हो गई. परिजनों ने एक्सीडेंट का रूप देकर अपराध को छुपाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन मामले की जांच कर पुलिस ने सब कुछ साफ कर दिया. महिला की मौत के बाद पुलिस में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू की तो मारपीट की जानकारी सामने आई. इसके बाद पुलिस ने मृतका के भाई लाला व बहनोई पुरुषोत्तम को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक और आरोपी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 29, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.