रीवा। नए वर्ष सेलिब्रेशन के लिए मुकुंदपुर चिड़ियाघर में तैयारी पूरी कर ली गई है. भीड़ को ध्यान में रखते हुए टिकट के 8 काउंटर बनाए गए हैं. साथ ही पर्यटकों के घूमने के लिए चार बसें लगाई गई है. दो दिन में जमकर भीड़ रहेगी.
नए साल में रात को जश्न और दिन के लोग पर्यटक का आनंद उठाते है. मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में इस दिन भारी भीड़ रहती है. पिछले साल करीब 14 हजार से ज्यादा लोग नए साल में चिड़ियाघर पहुंचे थे. इस बार भी भीड़ की उम्मीद की जा रही है. जिसे देखते हुए प्रबंधन ने पहले से तैयारी कर ली है. टाइगर सफारी में पहले दो बसें थी लेकिन नए साल के लिए दो बसें और लगाई गई है. इसके अलावा बैटरी से चलने वाले पांच वाहन भी पर्यटकों को घुमाने में मदद करेगी.
इस बार नया साल का पहला दिन बुधवार को है, इस दिन चिड़ियाघर बंद रहता है. लेकिन इसे खोलने की अनुमति भोपाल से ले ली गई है. बुधवार को भी सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक चिड़ियाघर खुला रहेगा.