ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिखा CM शिवराज को पत्र, BJP नेता ने ही आदिवासियों के मुद्दे पर दी आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 3:27 PM IST

रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम शिवराज को पत्र लिख कर आदिवासियों के मुद्दे को उठाया है. जिपं अध्यक्ष ने आदिवासियों के साथ हो रही घटना पर तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं समुचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Neeta Kol write letter to Shivraj
रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष का पत्र
रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल

रीवा। जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेत्री नीता कोल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. सीएम शिवराज को पत्र लिखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने आदिवासी समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि उनके पास आकर आदिवासी समाज के लोगों ने अपराधिक घटनाओं को लेकर शिकायत की है. जिसके चलते उन्हें सीएम शिवराज को पत्र लिखना पड़ा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है उनका कहना है की सीएम शिवराज बेहद संवेदनशील मुख्यमंत्री है इस मसले पर उनके द्वारा जरूर ठोस निर्णय लिए जाएंगे.

Neeta Kol write letter to Shivraj
रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष का पत्र

आंदोलन की चेतावनी: जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेत्री नीता कोल ने बताया कि लगातार अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों के साथ जिस प्रकार से अत्याचार हो रहे हैं उसको लेकर समाज के लोग भयभीत हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा हमने मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और पत्र में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. अध्यक्ष अनीता ने कहा कि हमारे पास आदिवासी समाज के लोगों ने आकर शिकायत की थी. उनका कहना था कि हमारी सुनवाई नहीं होती और शासन प्रशासन हमारे पक्ष में कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसको लेकर हमने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही समाज के लोगों का कहना था कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाए गए तो आदिवासी समाज के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Also Read

जिला पंचायत अध्यक्ष ने गिनाई घटनाएं: सीएम शिवराज को लिखे गए पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष ने आदिवासियों के साथ घाटित हुई कई घटनाओं का जिक्र किया है. पत्र पर घटनाओं का जिक्र करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि सेमरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पिपरा में एक आदिवासी युवक की दर्दनाक हत्या की गई, जिसमें पुलिस प्रशासन मौन है, और इसी वजह से मृतक परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है.

  1. इसी तरह से ग्राम पंचायत नीवां जनपद पंचायत जवा में बीते दिनो सरपंच पति अमरजीत कोल पर प्राणघातक हमला किया गया, जो मरने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती है किन्तु पुलिस थाना जवा एवं जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है.
  2. ग्राम पंचायत पटहट कला संरपच रामजी कोल के ऊपर जानलेवा हमला किया गया तथा षडयंत्र के तहत किसी महिला से झूठी रिपोर्ट पंजीबद्ध कराकर फंसाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
  3. ग्राम पंचायत खाझा अकरारी जनपद जवा में इन्द्रबहादुर कोल के ऊपर सरहंगों ने प्राणघात हमला किया और उनकी दस बकरियों उठा कर बदमाश अपने साथ ले गये लेकिन सम्बंधित थाना पनवार एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई.

रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल

रीवा। जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेत्री नीता कोल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. सीएम शिवराज को पत्र लिखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने आदिवासी समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि उनके पास आकर आदिवासी समाज के लोगों ने अपराधिक घटनाओं को लेकर शिकायत की है. जिसके चलते उन्हें सीएम शिवराज को पत्र लिखना पड़ा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है उनका कहना है की सीएम शिवराज बेहद संवेदनशील मुख्यमंत्री है इस मसले पर उनके द्वारा जरूर ठोस निर्णय लिए जाएंगे.

Neeta Kol write letter to Shivraj
रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष का पत्र

आंदोलन की चेतावनी: जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेत्री नीता कोल ने बताया कि लगातार अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों के साथ जिस प्रकार से अत्याचार हो रहे हैं उसको लेकर समाज के लोग भयभीत हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा हमने मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और पत्र में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. अध्यक्ष अनीता ने कहा कि हमारे पास आदिवासी समाज के लोगों ने आकर शिकायत की थी. उनका कहना था कि हमारी सुनवाई नहीं होती और शासन प्रशासन हमारे पक्ष में कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसको लेकर हमने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही समाज के लोगों का कहना था कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाए गए तो आदिवासी समाज के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Also Read

जिला पंचायत अध्यक्ष ने गिनाई घटनाएं: सीएम शिवराज को लिखे गए पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष ने आदिवासियों के साथ घाटित हुई कई घटनाओं का जिक्र किया है. पत्र पर घटनाओं का जिक्र करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि सेमरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पिपरा में एक आदिवासी युवक की दर्दनाक हत्या की गई, जिसमें पुलिस प्रशासन मौन है, और इसी वजह से मृतक परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है.

  1. इसी तरह से ग्राम पंचायत नीवां जनपद पंचायत जवा में बीते दिनो सरपंच पति अमरजीत कोल पर प्राणघातक हमला किया गया, जो मरने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती है किन्तु पुलिस थाना जवा एवं जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है.
  2. ग्राम पंचायत पटहट कला संरपच रामजी कोल के ऊपर जानलेवा हमला किया गया तथा षडयंत्र के तहत किसी महिला से झूठी रिपोर्ट पंजीबद्ध कराकर फंसाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
  3. ग्राम पंचायत खाझा अकरारी जनपद जवा में इन्द्रबहादुर कोल के ऊपर सरहंगों ने प्राणघात हमला किया और उनकी दस बकरियों उठा कर बदमाश अपने साथ ले गये लेकिन सम्बंधित थाना पनवार एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.