ETV Bharat / state

Rewa Hospital News:डाक्टरों का कमाल, मरीज के दिल में LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट कर किया सफल ऑपरेशन

रीवा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक वृद्ध महिला का सफल ऑपरेशन किया. महिला ह्रदय रोग से ग्रसित थी, जिन्हें सांस फूलने के साथ ही जल्द थकान होने की गंभीर बीमारी थी. मरीज का ऑपरेशन कर ह्रदय में LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट किया गया है. यह कारनामा कर डॉक्टरों ने रीवा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर बना दिया, जिसमें यह प्रोसीजर संभव हो पाया.Rewa Super Specialty Hospital doctors amazing, rews doctors implant lot crt device in patient,Rewa Hospital News

Super Specialty Hospital
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:53 PM IST

रीवा। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों ने एक बार फिर नया कीर्तिमान हासिल किया है. बीते दिन डाक्टरों द्वारा हॉस्पिटल में एक वृद्ध महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. महिला ह्रदय रोग से ग्रसित थी, जिन्हे सांस फूलने के साथ ही जल्द थकान होने की गंभीर बीमारी थी. मरीज के ह्रदय की पंपिंग मात्र 25 प्रतिशत ही थी, जबकि डाक्टरों के मुताबिक इसकी गति करीब 55 से 65 प्रतिशत होनी चाहिए. डाक्टरों ने मरीज के परिजनों को LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट करने सलाह दी जिसके बाद परिजन मान गए और दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने डिवाइस को सफलता पूर्वक इंप्लांट कर दिखाया.Rewa Super Specialty Hospital doctors amazing, rews doctors implant lot crt device in patient,Rewa Hospital News

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों का कमाल:इस ऑपरेशन के बाद रीवा का सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल हृदय रोग विभाग प्रदेश का पहला हृदय रोग संस्थान बन गया है. जहां किसी मरीज का ऑपरेशन कर ह्रदय में LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट किया गया है. यह जटिल प्रोसीजर डॉक्टर एस के त्रिपाठी, (एसोसिएट प्रोफेसर, हृदय रोग विभाग) ने जयपुर के Electrophysiologist डॉक्टर कुश भगत के प्रॉक्टरशिप में और कैथ लैब स्टाफ जय नारायण मिश्र, सत्यम शर्मा, मनीष और सिस्टर आकांक्षा के सहयोग से बहुत ही सफलतापूर्वक किया.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कमाल
70 वर्षीय महिला का किया सफल आपरेशन: 70 वर्षीय मरीज शांति तिवारी एक हार्ट फेल्योर की पेशेंट हैं जोकि हृदय रोग विशेषज्ञ Dr एस के त्रिपाठी के पास सांस फूलने और जल्दी थक जाने की कंप्लेन के साथ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग पहुंची थी. डॉक्टरों की जांच में पता चला की मरीज के हृदय की पंपिंग सिर्फ 25% थी जबकि डॉक्टरों के मुताबिक पंपिंग के गति तकरीबन 55 से 65% के आसपास होनी चाहिए. इसके अलावा मरीज के हृदय की इलेक्ट्रिकल वायरिंग में भी डिफेक्ट था. इसके लिए मरीज को सारी आवश्यक दवाइयां दी गई लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आराम नहीं मिला.

Bhopal Sultania Shifting सुल्तानिया का नया ठिकाना हमीदिया का B ब्लॉक, पहले दिन मरीज हुए परेशान



तकरीबन 2 घंटे तक चला ऑपरेशन: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा मरीज के परिजनों को मरीज के हृदय में LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट करने की सलाह दी गई. डॉक्टरों की सलाह अपर परिजन ऑपरेशन के लिए मान गए और दो घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद डाक्टरों ने डिवाइस को सफलता पूर्वक इंप्लांट कर दिया. इस कंडीशन में LOT –CRT डिवाइस लगने से मरीज की इलेक्ट्रिकल वायरिंग की समस्या दूर हुई, साथ ही समय के साथ हृदय की पंपिंग भी इंप्रूव होती जाएगी.

Rewa Hospital News
LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट की
ह्रदय रोग से ग्रसित थी महिला:LOT–CRT हृदय में कृत्रिम तरीके से धड़कन उत्पन्न करने वाली जटिलतम डिवाइस है. इसमें एक स्मार्ट डिवाइस कॉलर बोन के 2–3 सेंटीमीटर नीचे एक पॉकेट बनाकर डिवाइस इंप्लांट की जाती है, जिससे निकलने वाले 3 इलेक्ट्रिकल वायर हृदय के तीन अलग अलग हिस्सों को स्टिमुलेट करते हैं, जिससे हृदय सुचारू रूप से अपना काम कर सके.
Super Specialty Hospital
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट कर बना राज्य का पहला विभाग: प्रोसीजर प्रदेश में पहली बार रीवा सुपरस्पेशलिटी में होना था, इसलिए सब कुछ सही से करने का दबाव भी था, पर प्रॉपर प्लानिंग, टेक्निकल सहयोग और जयपुर EHCC के डॉक्टर कुश भगत की प्रॉक्टरशिप में डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने फिर से यह कारनामा कर दिखाया और रीवा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर बना दिया, जिसमें यह प्रोसीजर संभव हो पाया.(Rewa Super Specialty Hospital doctors amazing) (rews doctors implant lot crt device in patient) (Rewa Hospital News)

रीवा। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों ने एक बार फिर नया कीर्तिमान हासिल किया है. बीते दिन डाक्टरों द्वारा हॉस्पिटल में एक वृद्ध महिला का सफल ऑपरेशन किया गया. महिला ह्रदय रोग से ग्रसित थी, जिन्हे सांस फूलने के साथ ही जल्द थकान होने की गंभीर बीमारी थी. मरीज के ह्रदय की पंपिंग मात्र 25 प्रतिशत ही थी, जबकि डाक्टरों के मुताबिक इसकी गति करीब 55 से 65 प्रतिशत होनी चाहिए. डाक्टरों ने मरीज के परिजनों को LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट करने सलाह दी जिसके बाद परिजन मान गए और दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने डिवाइस को सफलता पूर्वक इंप्लांट कर दिखाया.Rewa Super Specialty Hospital doctors amazing, rews doctors implant lot crt device in patient,Rewa Hospital News

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाक्टरों का कमाल:इस ऑपरेशन के बाद रीवा का सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल हृदय रोग विभाग प्रदेश का पहला हृदय रोग संस्थान बन गया है. जहां किसी मरीज का ऑपरेशन कर ह्रदय में LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट किया गया है. यह जटिल प्रोसीजर डॉक्टर एस के त्रिपाठी, (एसोसिएट प्रोफेसर, हृदय रोग विभाग) ने जयपुर के Electrophysiologist डॉक्टर कुश भगत के प्रॉक्टरशिप में और कैथ लैब स्टाफ जय नारायण मिश्र, सत्यम शर्मा, मनीष और सिस्टर आकांक्षा के सहयोग से बहुत ही सफलतापूर्वक किया.

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कमाल
70 वर्षीय महिला का किया सफल आपरेशन: 70 वर्षीय मरीज शांति तिवारी एक हार्ट फेल्योर की पेशेंट हैं जोकि हृदय रोग विशेषज्ञ Dr एस के त्रिपाठी के पास सांस फूलने और जल्दी थक जाने की कंप्लेन के साथ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग पहुंची थी. डॉक्टरों की जांच में पता चला की मरीज के हृदय की पंपिंग सिर्फ 25% थी जबकि डॉक्टरों के मुताबिक पंपिंग के गति तकरीबन 55 से 65% के आसपास होनी चाहिए. इसके अलावा मरीज के हृदय की इलेक्ट्रिकल वायरिंग में भी डिफेक्ट था. इसके लिए मरीज को सारी आवश्यक दवाइयां दी गई लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आराम नहीं मिला.

Bhopal Sultania Shifting सुल्तानिया का नया ठिकाना हमीदिया का B ब्लॉक, पहले दिन मरीज हुए परेशान



तकरीबन 2 घंटे तक चला ऑपरेशन: सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा मरीज के परिजनों को मरीज के हृदय में LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट करने की सलाह दी गई. डॉक्टरों की सलाह अपर परिजन ऑपरेशन के लिए मान गए और दो घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद डाक्टरों ने डिवाइस को सफलता पूर्वक इंप्लांट कर दिया. इस कंडीशन में LOT –CRT डिवाइस लगने से मरीज की इलेक्ट्रिकल वायरिंग की समस्या दूर हुई, साथ ही समय के साथ हृदय की पंपिंग भी इंप्रूव होती जाएगी.

Rewa Hospital News
LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट की
ह्रदय रोग से ग्रसित थी महिला:LOT–CRT हृदय में कृत्रिम तरीके से धड़कन उत्पन्न करने वाली जटिलतम डिवाइस है. इसमें एक स्मार्ट डिवाइस कॉलर बोन के 2–3 सेंटीमीटर नीचे एक पॉकेट बनाकर डिवाइस इंप्लांट की जाती है, जिससे निकलने वाले 3 इलेक्ट्रिकल वायर हृदय के तीन अलग अलग हिस्सों को स्टिमुलेट करते हैं, जिससे हृदय सुचारू रूप से अपना काम कर सके.
Super Specialty Hospital
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
LOT-CRT डिवाइस इंप्लांट कर बना राज्य का पहला विभाग: प्रोसीजर प्रदेश में पहली बार रीवा सुपरस्पेशलिटी में होना था, इसलिए सब कुछ सही से करने का दबाव भी था, पर प्रॉपर प्लानिंग, टेक्निकल सहयोग और जयपुर EHCC के डॉक्टर कुश भगत की प्रॉक्टरशिप में डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने फिर से यह कारनामा कर दिखाया और रीवा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर बना दिया, जिसमें यह प्रोसीजर संभव हो पाया.(Rewa Super Specialty Hospital doctors amazing) (rews doctors implant lot crt device in patient) (Rewa Hospital News)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.