रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास कृषि महाविद्यालय के छात्रावास में पढ़ने वाली सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा का शव फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. घटना की जानकारी लगते ही छात्रावास के कर्मचारियों ने महाविद्यालय प्रशासन (girl hanged in hostel rewa )और पुलिस को सूचना दी .मौके पर पहुंची पुलिस और एफ.एस.एल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
छात्रावास में फांसी से झूलता मिला शव
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा का सरोजनी नायडू छात्रावास के कमरा नंबर 19 में फंदे से झूलता हुआ शव मिला है. इससे महाविद्यालय में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना छात्रवास के कर्मचारियों ने महाविद्यालय के प्रबंधन और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर एफ.एस. एल की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है. (rewa girl student of agriculture college hanged)
MP अजब है...इस बार 'लॉटरी'निकाल कर चुन लिया सरपंच, विकास के लिए देने होंगे साढ़े 4 लाख रुपए
आखिरी बार घरवालों से की बात
रीवा के कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाली सेकंड ईयर की छात्रा खरगोन के निमरानी गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा के साथ रूम में एक और छात्रा भी रहती थी. साथी छात्रा ने बताया कि सुबह 10:30 बजे जब भावना से कालेज चलने के लिए कहा, तो उसने कालेज जाने से इनकार कर दिया. साथी छात्रा ने बताया कि उसी दौरान वह अपने घर पर परिजनों से फोन पर बात कर रही थी. वह अपने परिजनों से घर आने की बात कर रही थी.