रीवा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक दर्जन से ज्यादा बदमाश एकत्रित हुए, जिसके बाद एक गुट के बदमाशों ने दूसरे गुट के युवकों पर कट्टे से फायरिंग कर दी. गैंगवार में एक युवक के हाथ में गोली लगी. गोली चलने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. वहीं, घटना की जांच करते हुऐ पुलिस ने अन्य बदमाशों के तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. Rewa Firing News
फायरिंग के बाद बदमाश फरार : फायरिंग की वारदात मंगलवार देर रात की है. यहां कुछ युवक पुराने बस स्टैंड के समीप चाय की दुकान से चाय पीकर अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक दूसरी तरफ से आए दूसरे गुटों के बदमाशों ने युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें से एक गोली युवक दिव्यांश बघेल के हाथ में जा लगी. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सिविल लाइन थाने के सामने हुई इस घटना से शहर में सनसनी फ़ैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे और फरार होने में कामयाब हो गए. Rewa Firing News
ये खबरें भी पढ़ें... |
3 संदिग्ध हिरासत में : पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उधर, घायल युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. गौरतलब है कि रीवा में बदमाश इन दिनों बेखौफ हैं. मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक के बाद एक तीन से चार गोलियां चलाईं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि पुलिस ने दो से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है. Rewa Firing News