रीवा। शहर के ह्रदयस्थल से कलकल करके बहती बीहर नदी का दृश्य बदल गया. यहां रोमांच से भरे ECO PARK का लोकार्पण जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल व विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने किया. पर्यटन की दृष्टि से वीरान पड़ी इस जगह को ECO PARK का रूप दिया गया है. रीवा समेत बाहर से आए सैलानियो के लिए यह ECO PARK काफी रोमांचकारी साबित होने वाला है. सैर-सपाटे की गतिविधियों के साथ ईको-पार्क में आधुनिक एडवेंचर की गतिविधियां सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ ईको-पार्क का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यकम में टीवी शो इंडियन आइडल के मंच से देश और दुनिया में प्रख्यात हुए तीन बड़े राष्ट्रीय कलाकार भी लोकार्पण कार्यक्रम में शमिल हुए. गायक सायली कांबले, ऋषि सिंह, और हर्षी मड ने अपनी गायकी की प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया. महानगर की तर्ज पर रीवा में निजी पूंजी निवेश से बना ईको-पार्क प्रदेश का पहला पार्क है, जिसमें देश के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक को ध्यान में रखकर सभी सुविधाएं विकसित की गयी हैं.
ऐसा है ईको पार्क : ईको पार्क में जिप लाइन, स्काई साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, रोप कोर्स, छोटे बच्चों के लिये अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाएं हैं. पर्यटकों के लिये शानदार कैफे, मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट है. साथ ही विंध्य और मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी पर्यटक इसी ECO PARK के परिसर में उठा सकेंगे. ECO PARK का निर्माण कार्य PPP मोड के तहत किया गया. इसे विकसित करने में अब तक 15 करोड़ की लागत आई है. इसके अलावा यहां अन्य 10 करोड़ की लागत से निमार्ण कार्य होने के साथ ही जल्द इसी स्थान पर एक 5 स्टार होटल भी बनेगा.
वीरान टापू में आई बहार : ECO PARK बीहर नदी के बीच लगभग 10 एकड़ का टापू था, जो पहले काफ़ी वीरान हुआ करता था. टापू से लगा एक झरना है, जिससे बहता पानी का दृश्य अक्सर लोगों को अपनी और आकर्षित करता है. साथ ही इस टापू के और कुछ ही दूरी पर विक्रम पुल है और टापू की दूसरी तरफ छोटा पुल है. इसी छोटी पुल के ठीक पहले ECO PARK का प्रवेश द्वार बनाया गया है. जिसमें प्रवेश होते ही सुंदर पार्क और फिर एक नया और लोहे से बना ब्रिज जो सीधा टापू लोगो को टापू से जोड़ता है. पर्यटक इसी ब्रिज से बीहर नदी में बहने वाले खूबसूरत झरने का लुफ्त उठा सकेंगे. जल्द ही नदी के दोनों किनारों पर रिवर फ्रंट बनकर तैयार होगा, जिसकी एक तरफ की लंबाई तकरीबन 1.6 किलो मीटर की बताई गई है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विरोधियों पर कसा तंज : लोकार्पण के एक दिन पहले ही रीवा के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने प्रश्न चिन्ह लगाए थे. पत्रकारवार्ता आयोजित करते हुए उन्होने आरोप लगाया था की ECO PARK नगर निगम से बिना मंजूरी लिए ही बनाया गया है. लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ने इस पर हंसते हुए कहा की वह इस तरह की बातो पर ध्यान नहीं देते. क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर प्रश्न चिह्न लगाने वाले लोगों को जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि सूपा बोले तो बोले, चलनी भी बोल रही है.