ETV Bharat / state

Rewa Crime News: रीवा में युवक की हत्या का वीडियो वायरल, पुरानी रंजिश को लेकर उतार दिया मौत के घाट, 5 गिरफ्तार - रीवा में छात्र की हत्या

रीवा में युवक की हत्या की वारदात के तीन दिन बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कैसे छात्र मोहित साहू को बदमाशों ने रोका और फिर उनमें से एक ने चाकू निकालकर मोहित के पेट में ये चाकू घोंप दिया. पुलिस ने हत्या के 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है. 2 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Youth murdered in Rewa
रीवा में युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 5:01 PM IST

रीवा में युवक की हत्या का वीडियो वायरल

रीवा। जिले की लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में कॉलेज छात्र मोहित साहू की हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मोहित बीती 19 मार्च को दोपहर में अपने दोस्त के साथ बाइक पर स्थानीय क्योंटी किला घूमने गया था. इसी बीच 6 से 7 की संख्या में आए बदमाशों ने उसको घेर लिया. एक ने उसके पेट में चाकू मारा तो मोहित नीचे गिर गया. इसके बाद सभी बदमाश मौके से भाग निकले. मोहित ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

दिनदहाड़े कर दी हत्या: यह दिल दहला देने वाली वारदात गढ़ थाना इलाके की है. लालगांव भटवा गांव का निवासी 18 वर्षीय मोहित साहू टीआरएस कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. सरेआम की गई उसकी हत्या की वारदात को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो एक से दूसरे मोबाइल पर सर्कुलेट किया जा रहा है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया था चक्काजाम: संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को मोहित का शव परिजन को सौंप दिया गया था. घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने कलवारी लालगांव के मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे. देर शाम तक समझाइश के बाद ही प्रदर्शन शांत कराया जा सका.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

5 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार: रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया, "हत्या में शमिल 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 2 फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों से अपील की गई है कि इस वीडियो को फॉरवर्ड न किया जाए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. मृतक के खिलाफ पूर्व में दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसके लिए वह जेल भी जा चुका था."

रीवा में युवक की हत्या का वीडियो वायरल

रीवा। जिले की लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में कॉलेज छात्र मोहित साहू की हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मोहित बीती 19 मार्च को दोपहर में अपने दोस्त के साथ बाइक पर स्थानीय क्योंटी किला घूमने गया था. इसी बीच 6 से 7 की संख्या में आए बदमाशों ने उसको घेर लिया. एक ने उसके पेट में चाकू मारा तो मोहित नीचे गिर गया. इसके बाद सभी बदमाश मौके से भाग निकले. मोहित ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

दिनदहाड़े कर दी हत्या: यह दिल दहला देने वाली वारदात गढ़ थाना इलाके की है. लालगांव भटवा गांव का निवासी 18 वर्षीय मोहित साहू टीआरएस कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. सरेआम की गई उसकी हत्या की वारदात को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो एक से दूसरे मोबाइल पर सर्कुलेट किया जा रहा है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया था चक्काजाम: संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को मोहित का शव परिजन को सौंप दिया गया था. घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने कलवारी लालगांव के मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे. देर शाम तक समझाइश के बाद ही प्रदर्शन शांत कराया जा सका.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

5 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार: रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया, "हत्या में शमिल 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 2 फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों से अपील की गई है कि इस वीडियो को फॉरवर्ड न किया जाए. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. मृतक के खिलाफ पूर्व में दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसके लिए वह जेल भी जा चुका था."

Last Updated : Mar 21, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.