ETV Bharat / state

Rewa Crime News: आदिवासी सरपंच पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला, गंभीर घायल हालत में SGMH रेफर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - Bhangwa villagers did chakka jam

जवा थाना क्षेत्र के भनिगवा गांव में बदमाशों ने आदिवासी सरपंच पर कुल्हाड़ी से हमला करके घायल कर दिया. इस हमले वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उधर, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Rewa Crime News
आदिवासी सरपंच पर बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 5:21 PM IST

रीवा में आदिवासी सरपंच पर बदमाशों ने किया हमला

रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र के अंर्तगत भनिगवा गांव में रविवार की देर रात सरपंच पर स्थानीय बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया. बदमाशों ने सरपंच पर कुल्हाड़ी से कई वार किया, हमले में सरपंच के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सरपंच को उपचार के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल सरपंच को रीवा के संजय गांधी मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी.

पुरानी रंजिश के चलते किया हमलाः दरअसल, जवा जनपद पंचायत के भनिगवा गांव में रविवार की रात तकरीबन 8 बजे सरपंच अमरजीत कोल का 2 स्थानीय युवक धीरू पांडे और प्रिंस पांडे से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बदमाशों ने सरपंच अमरजीत कोल पर कुल्हाड़ी से ताबड़-तोड़ कई वार कर दिए. हमले में सरपंच बुरी तरह घायल हो गए उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल सरपंच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया हाईवे पर जामः वहीं, घटना से आक्रोशित सरपंच के परिजन व स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह हाईवे स्थित जवा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया. गुस्साए ग्रामीण मौके पर कलेक्टर व एसपी के आने की मांग की और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थानीय निवासी पिछले 6 घंटे से अपनी मांगों लेकर धरने पर बैठे हैं. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.

घायल सरपंच से मिलने अस्पताल पहुंचे विधायकः घटना बारे में जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक दिव्यराज सिंह देर रात घायल सरपंच अमरजीत कोल से मिलने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कहा, ''असामाजिक तत्वों ने सरपंच अमरजीत कोल पर प्राणघातक हमला किया है.''

  • मध्यप्रदेश मे फिर आदिवासी पर हमला :
    आज शाम 7.30 बजे आदिवासी सरपंच भाई अमरजीत कोल, ग्राम पंचायत नीवा, जनपद पंचायत, जिला रीवा, के ऊपर धारदार कुल्हाड़ी से 7 बार जानलेवा हमला किया गया है, अमरजीत कोल जिंदगी और मौत से लड़ रहा है,उन्हें बचाने के लिए आवश्यक ईलाज की जरुरत है, 1/2@DGP_MP

    — Omkar singh markam (@IncOmkarSingh) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम ने किया ट्वीट: सरपंच पर हुए प्राणघातक हमले के बाद घटना को लेकर कांग्रेस के नेता व डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए ओमकार सिंह मरकाम ने लिखा, ''मध्यप्रदेश में फिर एक बार आदिवासी के साथ मारपीट की घटना हुई है. आदिवासी सरपंच भाई अमरजीत कोल भनिगवा के निवासी हैं. उनके ऊपर धारदार कुल्हाड़ी से 7 बार जानलेवा हमला किया गया है, अमरजीत कोल जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, उन्हें बचाने के लिए आवश्यक इलाज की जरुरत है.''

ये भी पढ़ें :-

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर

मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरूः इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया, ''घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ 307 के तहत मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने दो स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.'' उन्होंने कहा,''सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जवा बाजार पर जाम लगा दिया और थाना प्रभारी को हटाए जाने के अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर तहसीलदार समेत अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित हैं जिनके द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है.''

रीवा में आदिवासी सरपंच पर बदमाशों ने किया हमला

रीवा। जिले के जवा थाना क्षेत्र के अंर्तगत भनिगवा गांव में रविवार की देर रात सरपंच पर स्थानीय बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया. बदमाशों ने सरपंच पर कुल्हाड़ी से कई वार किया, हमले में सरपंच के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सरपंच को उपचार के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल सरपंच को रीवा के संजय गांधी मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी.

पुरानी रंजिश के चलते किया हमलाः दरअसल, जवा जनपद पंचायत के भनिगवा गांव में रविवार की रात तकरीबन 8 बजे सरपंच अमरजीत कोल का 2 स्थानीय युवक धीरू पांडे और प्रिंस पांडे से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बदमाशों ने सरपंच अमरजीत कोल पर कुल्हाड़ी से ताबड़-तोड़ कई वार कर दिए. हमले में सरपंच बुरी तरह घायल हो गए उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल सरपंच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया हाईवे पर जामः वहीं, घटना से आक्रोशित सरपंच के परिजन व स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह हाईवे स्थित जवा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया. गुस्साए ग्रामीण मौके पर कलेक्टर व एसपी के आने की मांग की और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थानीय निवासी पिछले 6 घंटे से अपनी मांगों लेकर धरने पर बैठे हैं. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.

घायल सरपंच से मिलने अस्पताल पहुंचे विधायकः घटना बारे में जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक दिव्यराज सिंह देर रात घायल सरपंच अमरजीत कोल से मिलने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कहा, ''असामाजिक तत्वों ने सरपंच अमरजीत कोल पर प्राणघातक हमला किया है.''

  • मध्यप्रदेश मे फिर आदिवासी पर हमला :
    आज शाम 7.30 बजे आदिवासी सरपंच भाई अमरजीत कोल, ग्राम पंचायत नीवा, जनपद पंचायत, जिला रीवा, के ऊपर धारदार कुल्हाड़ी से 7 बार जानलेवा हमला किया गया है, अमरजीत कोल जिंदगी और मौत से लड़ रहा है,उन्हें बचाने के लिए आवश्यक ईलाज की जरुरत है, 1/2@DGP_MP

    — Omkar singh markam (@IncOmkarSingh) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता ओमकार सिंह मरकाम ने किया ट्वीट: सरपंच पर हुए प्राणघातक हमले के बाद घटना को लेकर कांग्रेस के नेता व डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए ओमकार सिंह मरकाम ने लिखा, ''मध्यप्रदेश में फिर एक बार आदिवासी के साथ मारपीट की घटना हुई है. आदिवासी सरपंच भाई अमरजीत कोल भनिगवा के निवासी हैं. उनके ऊपर धारदार कुल्हाड़ी से 7 बार जानलेवा हमला किया गया है, अमरजीत कोल जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, उन्हें बचाने के लिए आवश्यक इलाज की जरुरत है.''

ये भी पढ़ें :-

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर

मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरूः इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया, ''घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ 307 के तहत मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने दो स्थानों पर दबिश दी, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.'' उन्होंने कहा,''सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जवा बाजार पर जाम लगा दिया और थाना प्रभारी को हटाए जाने के अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर तहसीलदार समेत अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित हैं जिनके द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है.''

Last Updated : Jul 17, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.