रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र से 2 भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद का एक मामला सामने आया है. जमीनी विवाद में एक बेजुबान आपसी रंजिश की भेंट चढ़ गया. एक भाई ने दूसरे भाई पर आरोप लगाया है कि उसी ने भैंस को यूरिया का सेवन करवाया. फिर नदी मे धकेल दिया, जिससे उसकी भैंस की मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने मऊगंज थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई.
नदी किनारे खिलाया यूरिया: जानकारी के अनुसार ये मामला थाना क्षेत्र के पैपखार गांव का है. यहां पर रहने वाले संत कुमार जायसवाल और उसके भाई विजय कुमार जायसवाल के बीच पिछले कुछ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. थाने में शिकायत करने पहुंचे संत कुमार का आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते उसके भाई विजय कुमार जायसवाल ने उसकी भैंस की हत्या की है. पीड़ित संत कुमार ने बताया कि रोज की तरह सोमवार सुबह उसने अपनी भैंस को चरने के लिए नदी के किनारे छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि उसकी भैंस दोपहर 3 बजे तक घर लौट आती है. घटना वाले दिन जब वह वापस नहीं लौटी तो उसे आशंका हुई. इसके बाद अपनी भैंस को खोजने नदी के किनारे पहुंचा. भैंस के पास में पहुंचकर देखा तो उसकी भैंस का शव पानी में तैर रहा था. वहीं घटनास्थल के समीप ही एक बोरी में यूरिया रखी हुई थी.
पीड़ित पक्ष ने लगाया ये आरोपः पीड़ित पक्ष का आरोप है कि भैंस को जब नदी किनारे छोड़ा था, तब मेरी पत्नी पास में ही स्थित कुएं के पास खड़ी हुई थी. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने उस समय भैंस की तरफ जाते हुए उसके भाई को देखा गया था, उसके हाथ में एक बोरी और एक डंडा था, जिसमें वह यूरिया लिया था. विजय कुमार जायसवाल ने भैस को यूरिया का सेवन कराकर उसे नदी में धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पीड़ित पक्ष ने की कार्रवाई की मांगः पीड़ित संत कुमार जायसवाल का कहना है कि उसका पिछले कुछ सालों से उसके भाई विजय कुमार जयसवाल का जमीन के मसले पर विवाद चल रहा है. पूर्व में भी उसके भाई विजय कुमार ने उसकी गाय को भी जहर का सेवन कराया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. पीड़ित ने थाने पहुंचकर भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें :- |
पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाईः इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने शिकायत की है. दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद था. एक भाई ने दूसरे पर आरोप लगाया है कि उसकी भैंस को यूरिया का सेवन कराकर उसे मारा गया है. पुलिस की टीम ने भैंस का शव नदी से निकलवाया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.