रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में संचालित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में एक दिन पहले दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. नशा मुक्ति केंद्र में विगत ढाई वर्षों से भर्ती नशे के आदी एक युवक के साथ केंद्र के संचालक और कर्मचारियों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर डाली. केंद्र के संचालक और कर्मचारियों ने मिलकर पीड़ित के गुप्तांग में गैस चूल्हे का लाइटर डाला. जिससे उसके पेट की आंत फट गई. इस मामले को प्रबंधन ने छुपाने का भरसक प्रयास किया. अस्पताल में ले जाकर पीड़ित का ऑपरेशन करवा दिया. इसी दौरान आरोपियों की करतूत उजागर हो गई.
एसपी से शिकायत के बाद कार्रवाई : जानकारी लगते ही पीड़ित के परिजन शिकायत करने विश्वविद्यालय थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए बाद में आने को कहा. पीड़ित के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और ज्यादती की दास्तां एसपी विवेक सिंह को बताई. जिसके बाद एसपी ने संबधित थाने को तत्काल मामला पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए. सोमवार को एसपी के निर्देश पर विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और उसके भतीजे के अलावा तीन अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.
एक आरोपी अभी फरार : पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मंगलवार सुबह पांचों नामजद आरोपियों की तालाश शुरू की और देर शाम 4 आरोरियों को दबोच लिया. आरोपियों में संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक विवेंद्र अवस्थी, शिवाकांत अवस्थी सहित दो कर्मचारी पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है. जिसकी तालाश में पुलिस की टीम लागातार दबिश दे रही है.
पीड़ित ने बताई जुल्म की दास्तां : पीड़ित ने बर्बरता की दास्तां खुद बयां की. उसने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक विवेंद्र अवस्थी व उसका भतीजा शिवाकांत अवस्थी और कर्मचारी कैलाश तिवारी सहित अमित चतुर्वेदी ने उसके साथ ज्यादती की. पीड़ित ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मचारी अक्सर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करते और गालियां देते थे. बीते दिनो पूर्व उसकी इतनी पिटाई की गई कि पैरों में सूजन आ गई. आरोपियों ने मिलकर पहले उसका यौन उत्पीडन किया. बाद में उसके गुप्तांग में गैस का लाइटर डाला गया, जिससे उसकी आंत फट गई. इस मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी एक आरोपी की तलाश डारी है.