ETV Bharat / state

Rewa Illegal Mining सीमेंट कंपनी से डरा किसान! जमीन की रखवाली के लिए वहीं गाढ़ा तंबू, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:18 PM IST

रीवा के बैजनाथ गांव के रहने वाले किसान की जमीन पर जबरन अवैध उत्खनन कर खनिज संपदा निकाल ली गई. (Rewa Cement Company) किसान की जमीन से सीमेंट कंपनी ने अवैध उत्खनन कर उनकी जमीन को खाई पर गहरी खाईयां बना दी हैं. किसान ने न्यायालय से जमीन पर अवैध उत्खनन रोकने के लिए भी स्टे लिया है ,लेकिन लगातार नियमों की अनदेखी करते हुए किसान की जमीन पर ब्लास्टिंग करके अवैध रूप से पत्थर का खनन किया जा रहा है.

illegal mining on farmer land in rewa
रीवा में किसान की जमीन से अवैध खनन

रीवा। बैजनाथ गांव के एक किसान की जमीन पर अवैध उत्खनन करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि नामचीन सीमेंट कंपनी (Rewa Cement Company) ने मनमानी करते हुए किसान की डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध उत्खनन कर खाई में बदल दी. किसान के न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. किसान ने अपनी ही जमीन के उत्खनन को रोकने के लिए न्यायालय से स्टे भी लिया, इसके बावजूद सीमेंट कंपनी जमीन पर उत्खनन कर रही है. किसान दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में रात भर जमीन से उत्खनन के रोकने के प्रयास में जुटा हुआ है. किसान तंबू लगाकार कड़कड़ाती ठंड में अपनी जमीन के रखवाली कर रहा है.

रीवा में किसान की जमीन से अवैध खनन

किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी: किसान का कहना है की उनकी जमीन में सीमेंट कंपनी के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा. खनिज विभाग के अधिकारी की शह पर अवैध उत्खनन कराया गया है. किसान का कहना है कि उनके द्वारा जब अवैध उत्खनन करने का विरोध किया जाता है तो माफिया उन्हे जमीन में दफन करने की धमकी देते है. न्यायालय से स्थगन आदेश होने के बावजूद भी कंपनी के लोग मानने के लिए तैयार नहीं है. किसान का कहना है कि इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी, खनिज विभाग सहित स्थानीय थाने में के है इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. कंपनी ने बिना मुआवजा दिए ही अवैध उत्खनन किया है. प्रशासन अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाता और उन्हे न्याय नहीं तो वह आत्मदाह कर लेंगे. जिम्मेदारों की अनदेखी से परेशान किसान ने अपनी जमीन पर तंबू लगाकर वहीं रहने और जमीन की रखवाली करने का फैसला लिया है. जमीन को बंजर होते देख परेशान बुजुर्ग किसान इस कड़कड़ाती ठंड में भी दिन-रात जागकर जमीन की रखवाली कर रहा है.

illegal mining on farmer land in rewa
रीवा में किसान की जमीन से अवैध खनन
रीवा में किसान की जमीन से अवैध खनन
illegal mining on farmer land in rewa

MP में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, खरगोन में 3 वाहन जब्त, दतिया में प्रशासन भी नतमस्तक

खनिज अधिकारी अंजान: मामले में जिला खनिज अधिकारी रत्नेश कुमार दीक्षित ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि किसान की जमीन पर सीमेंट कंपनी के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस मामले में परीक्षण कराया गया है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि पूर्व में मुआवजा देकर जमीन का अधिग्रहण करा लिया गया था. शिकायतकर्ता ने न्यायालीन वाद प्रस्तुत किया है जिसके बाद उनकी जमीन का एरिया छोड़ा गया है.

रीवा। बैजनाथ गांव के एक किसान की जमीन पर अवैध उत्खनन करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि नामचीन सीमेंट कंपनी (Rewa Cement Company) ने मनमानी करते हुए किसान की डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध उत्खनन कर खाई में बदल दी. किसान के न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. किसान ने अपनी ही जमीन के उत्खनन को रोकने के लिए न्यायालय से स्टे भी लिया, इसके बावजूद सीमेंट कंपनी जमीन पर उत्खनन कर रही है. किसान दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में रात भर जमीन से उत्खनन के रोकने के प्रयास में जुटा हुआ है. किसान तंबू लगाकार कड़कड़ाती ठंड में अपनी जमीन के रखवाली कर रहा है.

रीवा में किसान की जमीन से अवैध खनन

किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी: किसान का कहना है की उनकी जमीन में सीमेंट कंपनी के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा. खनिज विभाग के अधिकारी की शह पर अवैध उत्खनन कराया गया है. किसान का कहना है कि उनके द्वारा जब अवैध उत्खनन करने का विरोध किया जाता है तो माफिया उन्हे जमीन में दफन करने की धमकी देते है. न्यायालय से स्थगन आदेश होने के बावजूद भी कंपनी के लोग मानने के लिए तैयार नहीं है. किसान का कहना है कि इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी, खनिज विभाग सहित स्थानीय थाने में के है इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. कंपनी ने बिना मुआवजा दिए ही अवैध उत्खनन किया है. प्रशासन अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाता और उन्हे न्याय नहीं तो वह आत्मदाह कर लेंगे. जिम्मेदारों की अनदेखी से परेशान किसान ने अपनी जमीन पर तंबू लगाकर वहीं रहने और जमीन की रखवाली करने का फैसला लिया है. जमीन को बंजर होते देख परेशान बुजुर्ग किसान इस कड़कड़ाती ठंड में भी दिन-रात जागकर जमीन की रखवाली कर रहा है.

illegal mining on farmer land in rewa
रीवा में किसान की जमीन से अवैध खनन
रीवा में किसान की जमीन से अवैध खनन
illegal mining on farmer land in rewa

MP में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, खरगोन में 3 वाहन जब्त, दतिया में प्रशासन भी नतमस्तक

खनिज अधिकारी अंजान: मामले में जिला खनिज अधिकारी रत्नेश कुमार दीक्षित ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि किसान की जमीन पर सीमेंट कंपनी के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस मामले में परीक्षण कराया गया है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि पूर्व में मुआवजा देकर जमीन का अधिग्रहण करा लिया गया था. शिकायतकर्ता ने न्यायालीन वाद प्रस्तुत किया है जिसके बाद उनकी जमीन का एरिया छोड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.