रीवा। बैजनाथ गांव के एक किसान की जमीन पर अवैध उत्खनन करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि नामचीन सीमेंट कंपनी (Rewa Cement Company) ने मनमानी करते हुए किसान की डेढ़ एकड़ जमीन पर अवैध उत्खनन कर खाई में बदल दी. किसान के न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. किसान ने अपनी ही जमीन के उत्खनन को रोकने के लिए न्यायालय से स्टे भी लिया, इसके बावजूद सीमेंट कंपनी जमीन पर उत्खनन कर रही है. किसान दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में रात भर जमीन से उत्खनन के रोकने के प्रयास में जुटा हुआ है. किसान तंबू लगाकार कड़कड़ाती ठंड में अपनी जमीन के रखवाली कर रहा है.
किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी: किसान का कहना है की उनकी जमीन में सीमेंट कंपनी के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा. खनिज विभाग के अधिकारी की शह पर अवैध उत्खनन कराया गया है. किसान का कहना है कि उनके द्वारा जब अवैध उत्खनन करने का विरोध किया जाता है तो माफिया उन्हे जमीन में दफन करने की धमकी देते है. न्यायालय से स्थगन आदेश होने के बावजूद भी कंपनी के लोग मानने के लिए तैयार नहीं है. किसान का कहना है कि इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी, खनिज विभाग सहित स्थानीय थाने में के है इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. कंपनी ने बिना मुआवजा दिए ही अवैध उत्खनन किया है. प्रशासन अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाता और उन्हे न्याय नहीं तो वह आत्मदाह कर लेंगे. जिम्मेदारों की अनदेखी से परेशान किसान ने अपनी जमीन पर तंबू लगाकर वहीं रहने और जमीन की रखवाली करने का फैसला लिया है. जमीन को बंजर होते देख परेशान बुजुर्ग किसान इस कड़कड़ाती ठंड में भी दिन-रात जागकर जमीन की रखवाली कर रहा है.
MP में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, खरगोन में 3 वाहन जब्त, दतिया में प्रशासन भी नतमस्तक
खनिज अधिकारी अंजान: मामले में जिला खनिज अधिकारी रत्नेश कुमार दीक्षित ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि किसान की जमीन पर सीमेंट कंपनी के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस मामले में परीक्षण कराया गया है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि पूर्व में मुआवजा देकर जमीन का अधिग्रहण करा लिया गया था. शिकायतकर्ता ने न्यायालीन वाद प्रस्तुत किया है जिसके बाद उनकी जमीन का एरिया छोड़ा गया है.