रीवा। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मवेशियों से भरे 1 ट्रक (Buffalo recovered from Truck) को पकड़ा है. तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से 17 भैंस, 2 पड़वा और 16 भैंस के बच्चे बरामद हुए हैं. 4 तस्कर मवेशियों का क्रय कर उसे ट्रक में भर कर ले जाने की फिराक में थे, जिन्हे उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में लगने वाले मेले में बेचने की तैयारी थी. बीती रात पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद दबिश देते हुए पुलिस की टीम ने. 1 तस्कर को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जप्त कर मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया. 3 तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा ट्रक: शनिवार की रात गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सिपुरवा चौकी अंतर्गत मवेशियों से भरे एक ट्रक को पुलिस की टीम ने पकड़ा है. ट्रक में कई भैंसें और उसके बच्चे भरे हुए थे. गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने एक तस्कर समेत 17 भैंस, दो पड़वा समेत 16 भैंस के बच्चे बरामद किए है. पुलिस की टीम ट्रक समेत मवेशियों को थाने ले आई. वहीं पकड़े गए आरोपी सरीफ खान से पूछताछ जारी है. एक भैंस का बच्चा ट्रक के अंदर मृत मिला है, जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा राही है.
3 फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस: एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि ''गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सिपुरवा गांव के पास भैंस और उसके बच्चों से लदे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. मौके से शरीफ नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक में 17 भैंस और दो पड़वा समेत 17 भैंस के बच्चे बरामद किए है अन्य तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. तस्कर मवेशियों का क्रय कर उन्हें उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में ले जाने की तैयारी कर रहे थे''.