ETV Bharat / state

Rewa Accident News: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत 2 घायल - एमपी हिंदी न्यूज

रीवा में नेशनल हाइवे 30 पर 2 बाइकें की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे के बाद बाइक सवार युवक दूर जा गिरे. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Three killed in bike collision in rewa
रीवा में बाइक टक्कर में 3 की मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 6:50 AM IST

रीवा। बुधवार को होली की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब देर शाम मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई (3 died in Bike Collision in rewa). भीषण टक्कर में 3 बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई.

हादसे से दहला नेशनल हाइवे 30: घटना मनगवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में स्थित गोदरी गांव के पास की बताई जा रही है. दरअसल बाइक में सवार होकर 3 युवक रात तकरीबन 8.30 बजे हाइवे से होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी उल्टी दिशा से सामने की ओर से आ रहे दूसरे बाइक सवार की आपस में आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई. बताया जा रहा है की एक बाइक 3 लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक में दो व्यक्ति सवार थे. टक्कर इतनी जबरजस्त थी की हादसे के बाद बाइक सवार युवक दूर जा गिरे.

3 की मौत, दो घायल: हादसे में घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया. भीषण हादसे की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मनगवां पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मनगवां थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से गंगेव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया. अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों की टीम ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि 2 अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौपे जाएंगे.

Also Read: हादसे की अन्य खबरें यहां देखें

तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे की वजह: पुलिस की मानें तो एक बाइक में 3 युवक सवार होकर गोदरी से होते हुए टिकुरी गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही दूसरी बाइक आपस में टकरा गई. बताया जा रहा है कि सामने की ओर से आ रही बाइक विपरीत दिशा में थी. बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके बाद दोनों बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में 3 बाइक सवार लोगों ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों में एक की पहचान की जा चुकी है जिसका नाम सूरज रावत है और वह टीकुरी गांव का निवासी बताया जा रहा है. बाकी अन्य 2 मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिनकी शिनाख्त करने में पुलिस के टीम जुटी हुई है.

रीवा। बुधवार को होली की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब देर शाम मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई (3 died in Bike Collision in rewa). भीषण टक्कर में 3 बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हादसे की जांच में जुट गई.

हादसे से दहला नेशनल हाइवे 30: घटना मनगवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में स्थित गोदरी गांव के पास की बताई जा रही है. दरअसल बाइक में सवार होकर 3 युवक रात तकरीबन 8.30 बजे हाइवे से होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी उल्टी दिशा से सामने की ओर से आ रहे दूसरे बाइक सवार की आपस में आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई. बताया जा रहा है की एक बाइक 3 लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक में दो व्यक्ति सवार थे. टक्कर इतनी जबरजस्त थी की हादसे के बाद बाइक सवार युवक दूर जा गिरे.

3 की मौत, दो घायल: हादसे में घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया. भीषण हादसे की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मनगवां पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मनगवां थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से गंगेव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया. अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों की टीम ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि 2 अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौपे जाएंगे.

Also Read: हादसे की अन्य खबरें यहां देखें

तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे की वजह: पुलिस की मानें तो एक बाइक में 3 युवक सवार होकर गोदरी से होते हुए टिकुरी गांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही दूसरी बाइक आपस में टकरा गई. बताया जा रहा है कि सामने की ओर से आ रही बाइक विपरीत दिशा में थी. बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके बाद दोनों बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में 3 बाइक सवार लोगों ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों में एक की पहचान की जा चुकी है जिसका नाम सूरज रावत है और वह टीकुरी गांव का निवासी बताया जा रहा है. बाकी अन्य 2 मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिनकी शिनाख्त करने में पुलिस के टीम जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 9, 2023, 6:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.