रीवा। जिले के कॉलेज चौराहा पर नव वर्ष की बधाई देने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर लगाया. इसमें कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के फोटो के साथ नारा दिया था कि, 'नए साल में नई सरकार' अब इस पोस्टर में BJP की एंट्री होने के से रीवा की सियासत गर्माने लगी है. बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने कांग्रेस के पोस्टर के बगल में अपना पोस्टर लगवा दिया. इसमें उन्होंने नारा दिया कि, अबकी बार कांग्रेस का होगा बुरा हाल. अब शहर में लगे इन दोनों पोस्टरों से सियासी घमासान तेज है. कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने निशाना साधते हुए कहा कि, 3 वर्षों से गौरव तिवारी पार्टी से पीड़ित हैं. क्योंकि विकास पुरुष के आगे सबका डब्बा बंद है.
रीवा में पोस्टर विवाद: कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने एक पोस्टर लगाया था. इसमें उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ के फोटो के साथ नारा दिया कि नया साल नई सरकार जिसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी की ओर से गौरव तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाए गए पोस्टर के ठीक बगल में एक और पोस्टर लगा दिया है. तथा उस पोस्टर में उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को नए साल की बधाई देते हुए लिखा है कि "कमलनाथ जी को मुबारक हो नया साल 2023 में फिर होगा कांग्रेस का बुरा हाल"
नए साल में नई सियासत: आपको बता दें नव वर्ष 2023 की बधाई के लिए भोपाल में भी एक पोस्टर लगाया गया था. जिसमें कमलनाथ के फोटो के साथ ही नया साल नई सरकार का जिक्र किया था. जिसके बाद से ही समूचे प्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया. अब एक बार फिर रीवा में पोस्टर सियासत गरमा गई है.