रीवा। पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे, जहां उन्होंने विभागीय समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में योजनाएं कॉपी-पेस्ट होती थीं. यही वजह है कि योजनाओं का जमीनी धरातल पर क्रियान्वयन नहीं हो सका, सिर्फ कागजों तक ही सीमित रही.
मंत्री पांसे ने कहा कि भाजपा सरकार में न तो जल स्त्रोतों का कोई पता था और न ही पानी का. बावजूद इसके नल-जल योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया, सिर्फ कागजों पर ही पानी देने की योजना बनाई गई. अब कांग्रेस सरकार भूमिगत जल स्त्रोतों का पता लगाकर कार्य योजना तैयार कर रही है, इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को शुरू किया जा रहा है.