रीवा। कटनी जिला अस्पताल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने एसपी कार्यालय में शव रखकर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप है कि प्रदीप गुप्ता अपनी मोबाइल की दुकान में काम कर रहा था, उसी दौरान पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई. परिजन थाने गए तो उन्हें ये कहकर लौटा दिया कि अगले दिन न्यायालय से रिहाई होगी. इस बीच प्रदीप लापता हो गया और 3 तारीख को उसकी सिर कटी लाश कटनी के जिला अस्पताल परिसर में मिली, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.
परिजनों ने शव को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने परिजनों को शांत कराया, साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं पुलिस का मानना है कि आरोपी प्रदीप ने आत्महत्या की है, उसका सुसाइड नोट भी पुलिस ने जब्त किया है, लेकिन परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं.