रीवा। जिला पंचायत के सदस्यों ने आज जिला पंचायत CEO के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान पंचायत सदस्यों ने CEO के खिलाफ जिला पंचायत की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. मामले के बाद CEO अर्पित वर्मा का शहडोल अपर कलेक्टर के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया. पिछले कई दिनों से जिला पंचायत सदस्य सीईओ अर्पित वर्मा का विरोध कर रहे थे.
पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि CEO ने प्रधानमंत्री आवास, पंच परमेश्वर योजना सहित पिछले एक साल में कई योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में ऐसा कोई सीईओ नहीं आया, जिसने इस तरह भ्रष्टाचार किया हो, लेकिन अर्पित वर्मा ने तमाम सीमाओं को पार कर दिया.
जिला पंचायत के सदस्यों ने जैसे ही CEO के खिलाफ मोर्चा खोला तो प्रदेश शासन ने तत्काल उनके ट्रांसफर का निर्देश जारी कर दिया. जिला पंचायत CEO अर्पित वर्मा को शहडोल अपर कलेक्टर का प्रभार सौंप दिया गया है.