रीवा। जिले के सरकारी मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फार हॉस्पिटल्स का प्रमाण पत्र मिला है. (Rewa Super Specialty Hospital) यह उपलब्धि पाने वाला प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है. एनएबीएच अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के लिए विशेष टीम के द्वारा बीते 2 सितंबर 2022 से 4 सितंबर 2022 तक तीन दिवसीय अस्पताल का सर्वे कर विभिन्न मानको में परखा गया था. अब NABH प्रमाण पत्र मिलने के बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को रीवा का दूसरे नंबर का अस्पताल कहा जाएगा.हालांकि, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि देश में किसी भी सरकारी अस्पताल को अभी यह प्रमाण पत्र नहीं मिला है.
ऐसे होगी चिकित्सकों की पदस्थापना: जांच टीम में बेंगलुरू से बीनम्मा कुरियन, दिल्ली से प्रदीप शर्मा और हैदराबाद से बिन्दु जार्ज शामिल थे. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों का मूल्यांकन किया गया था. केन्द्र सरकार के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं के आधार पर रैकिंग जारी करने के लिए सर्वे के आधार पर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को यह प्रमाण पत्र जारी हुआ है. जिसके बाद सरकार की ओर से अतिरिक्त फंड भी इस अस्पताल को दिया जाएगा. साथ ही यहां पर चिकित्सकों की पदस्थापना भी उसी स्टैंडर्ड के अनुसार की जाएगी.
अब मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: जानकारी के अनुसार श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर प्रोवाइर्डस् द्वारा यह एक्रेडिएशन 26 दिसंबर 2022 से 27 दिसंबर 2026 तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान अस्पताल को सरकार की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अतरिक्त फंड दिया जाएगा.
MP Rewa के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में फिर लापरवाही, मरीज के लिए इश्यू की गई हार्ट गाइड वायर गायब
जिला अस्पताल बना था प्रदेश का नंबर वन हॉस्पिटल: प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल बना कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल. 95% अंकों के साथ मिला गुणवत्ता का प्रमाण पत्र भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एनक्यूएएस प्रोग्राम के तहत प्राप्त हुआ है. अब दो दिनों के भीतर ही रीवा के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को एनएबीएच एक्रेडिएशन का सर्टिफिकेट दिया गया. जिसके चलते जिला अस्पताल के बाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भी प्रदेश का दूसरा नंबर वन अस्पताल बन गया. रीवा शहर को दो दिनों में मिली दो बड़ी उपलब्धियों के चलते अब समूचा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है.