रीवा। हनुमाना थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद गुस्साए मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया और शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया.
वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब युवक रात में स्कूल भवन के अंदर सोया हुआ था, सुबह उसका शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ आरपी शुक्ला ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से कई जगह चोट के निशान थे.
घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही उसका टूटा हुआ मोबाइल पड़ा हुआ था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को नहीं ले जाने दे रहे थे. पुलिस ने काफी देर तक परिजनों को समझाइश दी और जल्द आरोपियों का पता लगाकर उनको गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.