ETV Bharat / state

MP High Court रीवा जिले के सिमरिया विधायक कृष्णपति त्रिपाठी को राहत, जान से मारने की कोशिश का केस

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रीवा के सिमरिया विधायक कृष्णपति त्रिपाठी के खिलाफ रीवा की ट्रायल कोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान पर आगामी कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी. जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने कहा कि सीईओ जनपद पंचायत सुरेश कुमार मिश्रा अपनी आपत्ति पेश कर सकते हैं, जिस पर अगली सुनवाई के दौरान विचार किया जाएगा. तब तक ट्रायल कोर्ट याचिकाकर्ता विधायक के खिलाफ 24 नवंबर 2022 के आदेश के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करे.

MP High Court
रीवा जिले के सिमरिया विधायक कृष्णपति त्रिपाठी को राहत
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:57 PM IST

जबलपुर। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने दलील पेश करते हुए कहा कि चूंकि याचिकाकर्ता वर्तमान में विधायक हैं. इसलिए ट्रायल कोर्ट को संज्ञान लेने और प्रकरण पंजीबद्ध करने का अधिकार नहीं है. दरअसल, जनपद पंचायत सिरमौर के सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा का कुछ लोगों विवाद हुआ था. जब मिश्रा कार्यालय से वापस जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि क्या विधायक के खिलाफ कार्रवाई करोगे.

MP High Court सिमी आतंकी पर 1 हजार रुपए जुर्माना, जमानत के लिए फर्जी शादी का कार्ड लगाया

विधायक के खिलाफ धारा 307 का केस : इस मामले में पुलिस ने ट्रायल कोर्ट में चालान पेश किया. साथ ही सीईओ ने मोबाइल रिकॉर्डिंग के साथ कुछ दस्तावेज पेश किए. इन सभी पर संज्ञान लेते हुए ट्रायल कोर्ट ने 24 नवंबर को विधायक के खिलाफ भादंवि की धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर दिया. अधिवक्ता दत्त ने बताया कि ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई के खिलाफ एडीजे कोर्ट रीवा के समक्ष रिवीजन फाइल की गई. एडीजे कोर्ट ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते हुए रिवीजन पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. जिसके बाद न्यायालय ने उक्त निर्देश दिए.

जबलपुर। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने दलील पेश करते हुए कहा कि चूंकि याचिकाकर्ता वर्तमान में विधायक हैं. इसलिए ट्रायल कोर्ट को संज्ञान लेने और प्रकरण पंजीबद्ध करने का अधिकार नहीं है. दरअसल, जनपद पंचायत सिरमौर के सीईओ सुरेश कुमार मिश्रा का कुछ लोगों विवाद हुआ था. जब मिश्रा कार्यालय से वापस जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और धमकी दी कि क्या विधायक के खिलाफ कार्रवाई करोगे.

MP High Court सिमी आतंकी पर 1 हजार रुपए जुर्माना, जमानत के लिए फर्जी शादी का कार्ड लगाया

विधायक के खिलाफ धारा 307 का केस : इस मामले में पुलिस ने ट्रायल कोर्ट में चालान पेश किया. साथ ही सीईओ ने मोबाइल रिकॉर्डिंग के साथ कुछ दस्तावेज पेश किए. इन सभी पर संज्ञान लेते हुए ट्रायल कोर्ट ने 24 नवंबर को विधायक के खिलाफ भादंवि की धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर दिया. अधिवक्ता दत्त ने बताया कि ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई के खिलाफ एडीजे कोर्ट रीवा के समक्ष रिवीजन फाइल की गई. एडीजे कोर्ट ने क्षेत्राधिकार का हवाला देते हुए रिवीजन पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. जिसके बाद न्यायालय ने उक्त निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.