रीवा। मध्यप्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस और भाजपा के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों ही पार्टी पिछले कई दिनों से पोस्टर वॉर कर रही है. अब एक और पोस्टर ने प्रदेश में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. भाजयुमो के पूर्व महामंत्री गौरव तिवारी ने शहर के सिरमौर चौराहा में स्थित एक बिल्डिंग पर 72 हूरें फिल्म की तर्ज पर कांग्रेस के 72 घूस वाला एक पोस्टर लगवाया है. इस पोस्टर में कांग्रेस के 72 घोटालों का जिक्र किया गया है. पोस्टर सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. वहीं, पोस्टर लगते ही कांग्रेस और भाजपा के बीच अब जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है.
पोस्टर में कांग्रेस के 72 घोटालों का भी जिक्रः पोस्टर वॉर को लेकर भाजयुमो नेता गौरव तिवारी ने कहा, ''हमने जो यह पोस्टर लगाया है वह कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहते हुए और आजादी के बाद से केवल 72 घोटाले और घूस को लेकर लगाया है.'' इसके साथ ही गौरव तिवारी ने कहा, ''कांग्रेस इस घोटाले को लेकर चिंता करें और सुधार करें. अपने चरित्र को लेकर दूसरे पार्टी में कौन क्या कर रहा है, यह देखने के बजाय खुद को सुधारने की कोशिश करे. यह माने कि हां उनसे गलती हुई है. कांग्रेस के इन्हीं घोटालों और घुस के चलते हमारे देश को आज जहां होना चाहिए वहां नहीं है. इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है.'' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ''कांग्रेस के पास कांग्रेस के ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब नहीं है, जिसके चलते कांग्रेसी बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगाती है.''
कांग्रेस ने किया पलटवार: भाजपा नेता द्वारा लगाए गए पोस्टर को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने पलटवार किया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, "जब भी विधानसभा लोकसभा चुनाव नजदीक आते हैं तो गौरव तिवारी पोस्टर लगाते हैं. अब ये पोस्टर लोकसभा विधानसभा चुनाव तक चलेगा, जब उनको लोकसभा टिकट नहीं मिलेगी, तो वो पोस्टर लगाना तो दूर रीवा तरफ देखना तक भूल जायेंगे.
ये भी पढ़ें :- |
बीजेपी ने जनादेश को लूटने का घोटाला किया: भारतीय जनता पार्टी की ओर से होर्डिंग लगाना कूप्रचार करना गंदगी फैलाना यह उनका स्वभाव है और उनका चरित्र है.'' शर्मा ने कहा, ''बीजेपी मां के पेट में जब बच्चा आता है तब से घोटाला करना शुरू करती है, पोषण आहार से जब पढ़ने गए तो छात्रवृत्ति घोटाला, जब नौकरी मांगी तो व्यापम घोटाला हो जाता है. फिर पटवारी घोटाला हो जाता है, तो भारतीय जनता पार्टी पैदा होने से लेकर नौकरी पाने तक घोटाला करती है तो इनको अपने इस पोस्टर में उसका भी जिक्र करना चाहिए.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''घोटाला तो बीजेपी ने सबसे बड़ा मध्य प्रदेश में यह किया है कि जो उन्होंने विधायकों को खरीद कर अपनी सरकार बनाई है. जनादेश को खरीदा है जनादेश को लूटने से बड़ा क्या कोई घोटाला हो सकता है.''