ETV Bharat / state

रीवा में पोस्टमैन की घिनौनी करतूत, आरोपी को नाबालिग के साथ बिहार से किया गिरफ्तार - Postman absconds with minor

Postman absconds with minor caught from Bihar: रीवा में एक सहायक पोस्टमैन की घिनौनी करतूत सामने आई है.पड़ौस की गांव की एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया.परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया.

Postman absconds with minor caught from Bihar
पुलिस ने आरोपी को बिहार के नालंदा से किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 10:42 PM IST

रीवा। जिले के सेमरिया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में डाकपाल सन्नी कुमार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है. सहायक डाकपाल की गिरफ्तारी और जेल भेजने की सूचना भी पुलिस द्वारा डाक विभाग को भेज दी गई है. आरोपी सहायक डाकपाल सेमरिया के जिस गांव में पदस्थ था उसी गांव के पड़ोसी गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसला कर फरार हो गया था. पुलिस एक्टिव हुई और दो दिन के भीतर ही पुलिस ने सहायक डाकपाल को बिहार स्थित उसके घर से पकड़ा.

क्या है मामला: दरअसल 19 दिसम्बर के दिन सेमरिया थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. बताया गया था कि सेमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पदस्थ सन्नी सिंह पासवान सहायक डाकपाल के पद पर पदस्थ है. और वह पास ही की एक गांव की एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया है.पीड़ित पक्ष की शिक़ायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया.

बिहार से पकड़ाया आरोपी: मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी सहायक डाकपाल की तालाश में जुट गई. रीवा पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना हुई और आरोपी को उसके घर नालंदा से गिरफ्तार कर ले आई. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी मौके से बरामद किया और दोनों को लेकर रीवा आ गई.

mp news
आरोपी सहायक पोस्टमैन

क्या कहना है पुलिस का: पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि नाबालिग का मेडीकल परीक्षण कराया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी सहायक डाकपाल सन्नी सिंह पासवान के विरुद्ध 363, 366 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के बाद सहायक डाकपाल को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया. इधर नाबालिग बच्ची को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. एसपी ने बताया की आरोपी नाबालिग से शादी करने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:

रीवा। जिले के सेमरिया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में डाकपाल सन्नी कुमार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है. सहायक डाकपाल की गिरफ्तारी और जेल भेजने की सूचना भी पुलिस द्वारा डाक विभाग को भेज दी गई है. आरोपी सहायक डाकपाल सेमरिया के जिस गांव में पदस्थ था उसी गांव के पड़ोसी गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसला कर फरार हो गया था. पुलिस एक्टिव हुई और दो दिन के भीतर ही पुलिस ने सहायक डाकपाल को बिहार स्थित उसके घर से पकड़ा.

क्या है मामला: दरअसल 19 दिसम्बर के दिन सेमरिया थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी. बताया गया था कि सेमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पदस्थ सन्नी सिंह पासवान सहायक डाकपाल के पद पर पदस्थ है. और वह पास ही की एक गांव की एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया है.पीड़ित पक्ष की शिक़ायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया.

बिहार से पकड़ाया आरोपी: मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी सहायक डाकपाल की तालाश में जुट गई. रीवा पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना हुई और आरोपी को उसके घर नालंदा से गिरफ्तार कर ले आई. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी मौके से बरामद किया और दोनों को लेकर रीवा आ गई.

mp news
आरोपी सहायक पोस्टमैन

क्या कहना है पुलिस का: पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि नाबालिग का मेडीकल परीक्षण कराया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी सहायक डाकपाल सन्नी सिंह पासवान के विरुद्ध 363, 366 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के बाद सहायक डाकपाल को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया. इधर नाबालिग बच्ची को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. एसपी ने बताया की आरोपी नाबालिग से शादी करने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.