रीवा। जिले के भाजपा कार्यालय अटल कुंज में सांसद जनार्दन मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल को लेकर जमकर आलोचना की और साथ ही प्रेस वार्ता में कहा कि जो भी वादे चुनावी वचन पत्र में किए गए थे उनमें से एक भी वादा कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया है. सिर्फ प्रदेश की जनता और किसानों और युवाओं को छला है और धोखा देने का काम किया है.
सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के अंदर कोई भी उद्योग धंधे खोले नहीं गए, लेकिन तबादले का उद्योग अवश्य खोला गया है. कर्ज माफी प्रदेश सरकार की झूठी घोषणा साबित हुई है. किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ है किसी युवा को 4000 का बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिला है और कौन सी पंचायत में गौशाला बनाई गई है, कहां 10 किलोमीटर की भी सड़क बनाई गई है जनता इस पर सरकार से सवाल कर रही है. इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक के बाद एक मुद्दा छोड़ देते हैं.
अपनी उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि हवाई सेवा के लिए पुणे निविदा की प्रक्रिया चल रही है और साथ ही रीवा नागपुर ट्रेन के लिए प्रयास किया जा रहा है. वही बघेली फिल्म के लिए भी चर्चा की जा रही है इसके अलावा भी रीवा हनुमाना तथा रीवा चाकघाट सड़क बनाने का भी निर्णय लिया गया है और इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है.
सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के चलते यहां का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है जनहित के मुद्दों पर अब प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है.