ETV Bharat / state

रीवाः 108 एंबुलेंस कर्मचारी पर हमला कर बदमाशों ने लूटी बाइक - 108 एंबुलेंस कर्मचारी हमला रीवा

रीवा में बाइक से जा रहे एक एंबुलेंस कर्मचारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी बाइक लेकर वहां से फरार हो गए, पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से इसकी जांच कर रही है.

police station
पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 4:44 PM IST

रीवा। जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं.आए दिन लूट जैसी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा है. देर रात अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी को सोहागी पहाड़ में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से हमला कर घायल कर दिया और एम्बुलेंस कर्मचारी की बाइक लेकर भाग निकले. बाइक लेकर भाग रहे बदमाश सोहागी स्थित टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बाइक में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने एंबुलेंस कर्मचारी पर हमला कर उसकी बाइक लूट ली. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगी लेकिन उनका सुराग नहीं लग पाया है.

108 एंबुलेंस ईएमटी के रूप में पदस्थ नेबुल खान शुक्रवार की रात बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहा था. रात करीब 9 बजे जैसे ही वो सुहागी पहाड़ में पहुंचा तभी बाइक में सवार होकर तीन बदमाश वहां पहुंच गए. इस दौरान बदमाशों ने उस पर डंडे से हमला कर दिया. हमले से पीड़ित वाहन सहित सड़क में गिर गया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. रास्ते से गुजर रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश उसकी बाइक लेकर रीवा की ओर निकल गए.

घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है.

रीवा। जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं.आए दिन लूट जैसी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा है. देर रात अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी को सोहागी पहाड़ में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से हमला कर घायल कर दिया और एम्बुलेंस कर्मचारी की बाइक लेकर भाग निकले. बाइक लेकर भाग रहे बदमाश सोहागी स्थित टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बाइक में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने एंबुलेंस कर्मचारी पर हमला कर उसकी बाइक लूट ली. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगी लेकिन उनका सुराग नहीं लग पाया है.

108 एंबुलेंस ईएमटी के रूप में पदस्थ नेबुल खान शुक्रवार की रात बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहा था. रात करीब 9 बजे जैसे ही वो सुहागी पहाड़ में पहुंचा तभी बाइक में सवार होकर तीन बदमाश वहां पहुंच गए. इस दौरान बदमाशों ने उस पर डंडे से हमला कर दिया. हमले से पीड़ित वाहन सहित सड़क में गिर गया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. रास्ते से गुजर रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश उसकी बाइक लेकर रीवा की ओर निकल गए.

घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.