ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाज, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर किए गए सील - covid carelessness in rewa

रीवा में प्रशासन की मनाही के बावजूद मेडिकल स्टोर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर आज प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की है. किल कोरोना अभियान के तहत कई मेडिकल स्टोर्स पर ताला लगवा दिया गया है.

action on medical stoers
मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 8:23 PM IST

रीवा। किल कोरोना अभियान के तहत रीवा में प्रशासन ने चार मेडिकल स्टोरों को सील किया है, जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.

देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है. लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. जिसको देखते हुए शासन ने किल कोरोना अभियान चलाया और संक्रमण पर नियंत्रण की कोशिश पर जुट गया है. अभियान के तहत अब रीवा में जिला प्रशासन की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है.

जिले में संचालित चार मेडिकल स्टोरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण सील कर दिया है. जिला प्रशासन के द्वारा पहले तो शहर में संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए हिदायत दी गई. लेकिन बार-बार मनाही के बावजूद जब मेडिकल स्टोर के संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो स्टोर्स को सील कर दिया गया.

एक जुलाई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई. जिसके बाद से संक्रमण पर नियंत्रण की उम्मीद जागी थी, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण कोरोनावायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा और हर रोज प्रदेश भर में हजारों संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

रीवा। किल कोरोना अभियान के तहत रीवा में प्रशासन ने चार मेडिकल स्टोरों को सील किया है, जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.

देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है. लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. जिसको देखते हुए शासन ने किल कोरोना अभियान चलाया और संक्रमण पर नियंत्रण की कोशिश पर जुट गया है. अभियान के तहत अब रीवा में जिला प्रशासन की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्ती बरतना शुरू कर दी है.

जिले में संचालित चार मेडिकल स्टोरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण सील कर दिया है. जिला प्रशासन के द्वारा पहले तो शहर में संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए हिदायत दी गई. लेकिन बार-बार मनाही के बावजूद जब मेडिकल स्टोर के संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो स्टोर्स को सील कर दिया गया.

एक जुलाई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई. जिसके बाद से संक्रमण पर नियंत्रण की उम्मीद जागी थी, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण कोरोनावायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा और हर रोज प्रदेश भर में हजारों संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.